- डीएम के आदेश पर मत्स्य विभाग की अधिकारी ने की जांच, सौंपेंगी रिपोर्ट

- 18 मार्च को पहली बैठक में ब्लॉक प्रमुख के साथ उनके पति के पहुंचने पर हुआ था हंगामा

- विपक्ष ने लगाया था बाहरी लोगों के बैठक में शामिल होने का आरोप

SAHJANWA: सहजनवां तहसील क्षेत्र के पॉली ब्लॉक में 18 मार्च को हुई बीडीसी सदस्यों की बैठक की जांच करने जिला से टीम पहुंची। टीम ने पक्ष और विपक्ष के बीडीसी सदस्यों से बात की। टीम अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। जांच के दौरान हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा।

बैठक में थे बाहरी लोग

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के बाद 18 मार्च को पहली बैठक की गई थी। बैठक में ब्लॉक प्रमुख के पति के साथ कुछ और बाहरी लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी। इसे लेकर बैठक में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा भी किया था। बाद में सदस्य सोनमती के साथ 36 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम से इसकी शिकायत की। बताया कि बैठक में सभी बाहरी सदस्य थे। उनके तरफ के एक भी सदस्य को बैठक में शामिल नहीं किया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मत्स्य विभाग की अधिकारी डॉ। पुष्पा तिवारी को इसकी जांच सौंपी।

बीडीसी से कराया हस्ताक्षर

मत्स्य विभाग की अधिकारी डॉ। पुष्पा तिवारी सोमवार को दोपहर 12.30 बजे पाली ब्लॉक पर पहुंची। इस बीच प्रमुख पक्ष के 72 व विपक्ष के 18 क्षेत्र पंचायतों ने अपना हस्ताक्षर किया। जांच टीम को देखते हुए दोनों पक्ष में बहस होने लगी। ब्लॉक पर घंटों गहमागहमी रही। हालांकि आपस में ही लोगों ने शांत कराया।

अलर्ट रही पुलिस

जांच के दौरान किसी तरह का कोई बवाल न हो, इसे लेकर पहले से ही सावधानी बरती गई थी। ब्लॉक पर पुलिस अलर्ट रही। घघसरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह भी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे। जांच टीम में मत्स्य निरीक्षक एके श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता उदय राज, बीडीओ पाली ओमप्रकाश दुबे आदि शामिल रहे।

बैठक में हंगामे और बाहरी लोगों के शामिल होने की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंप दी जाएगी।

- पुष्पा तिवारी, जांच अधिकारी

Posted By: Inextlive