अचानक निरीक्षण करने पहुंच विशेष सचिव, मचा हड़कंप
- जल्द ही एमआरआई सुविधा
- ट्रामा सेंटर के हेल्थ एंप्लाईज को वेतन दिलाने का दिया भरोसा GORAKHPUR: प्रदेश के विशेष सचिव (चिकित्सा शिक्षा) हरिंदम भट्टाचार्य सोमवार गोरखपुर में थे। उन्होंने बिना सूचना के बीआरडी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण भी शुरू कर दिया, जिसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया। सभी अपना-अपना विभाग सुधारने में जुट गए। वार्ड्स का लिया जाएजा विशेष सचिव पहले ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद वह 100 बेड वाले इंसेफेलाइटिस वार्ड में पहुंचे, जहां उन्होंने पेशेंट्स का हाल जाना। दो घंटे के इंस्पेक्शन में विशेष सचिव को खामियां मिली, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने एमआरआई सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को बहाल करने की बात कही। ट्रामा सेंटर के एंप्लाईज ने सैलरी की प्रॉब्लम को लेकर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। तैनात होंगे टेक्नीशियनविशेष सचिव हरिंदम भट्टाचार्य ने इंस्पेक्शन के दौरान कहा कि ट्रामा सेंटर में 26 टेक्नीशियन तैनात किए जाएंगे। साथ ही एमआरआई सेंटर में 6 टेक्नीशियन तैनात किए होंगे। इसकी मॉनिटरिंग पीजीआई के डॉक्टर्स ऑनलाइन करेंगे। कहा कि कैंसर विभाग में कोबाल्ट मशीन जल्द ही लगा दी जाएगी। साथ ही ब्रेकीथेरेपी मशीन लगाई जाएगी। पेशेंट्स को यह सुविधा जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएगी।
इंसेफेलाइटिस से एक की मौत
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस से 24 घंटे में एक मासूम की मौत हो गई जबकि पांच नये मरीज भर्ती किए गए। मरने वाला बिहार का 8 वर्षीय सद्दाम है। वहीं इलाज के लिए पांच नये मरीज भर्ती किए गए। जनवरी से लेकर अब तक 1510 पेशेंट्स का इलाज किया जा चुका है। इस बीच 344 पेशेंट्स की जान जा चुकी है। इस समय वार्ड में 67 लोगों का इलाज किया जा रहा है।