'सुल्तान' और 'मस्तानी' का जलवा
- ईद पर कुर्तो की वेरायटी की भरामार
- दीपिका स्टारर बाजीराव मस्तानी और सलमान स्टारर सुल्तान स्पेशल कुर्ते मार्केट में मचा रहे हैं धूप - इसके अलावा लखनवी चिकन का क्रेज अब भी बरकरारGORAKHPUR: ईद के जश्न में नए कपड़ों के साथ 'सुल्तान' और 'मस्तानी' भी आपके साथ शामिल होंगे। ईद की मार्केट सज चुकी हैं और खरीदारी भी पीक पर पहुंच चुकी है। इससे मार्केट काफी गुलजार है। ईद के नए कुर्तो के लिए तरह-तरह के नए डिजाइन और शेड्स मार्केट में आएं हैं, जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान स्टारर मूवी सुल्तान स्पेशल कुर्तो की है, जिन्हें सलमान के फैन यूथ काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गर्ल्स के लिए भी पिछले दिनों रिलीज हुई दीपिका पदुकोण स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' के सूट हाथों-हाथ लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही मार्केट में स्पेशल कुर्ते की वेरायटी की मार्केट में धूम है।
'भाईजान' की राह में बच्चेसिटी के बच्चों के ऊपर सलमान खान का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। सलमान की पिछली फिल्म बजरंगी भाईजान और आने वाली फिल्म सुल्तान में सलमान का पहना कुर्ता यूथ को इस ईद में पहनना ही है। अबु बाजार के रहने वाले असनल बताते हैं कि उन्हें तो सिर्फ सुल्तान या भाईजान की तरह ही कुर्ता चाहिए। इसके अलावा वह और कोई भी कुर्ता पहनने को तैयार नहीं हैं। यही हाल गाजीरौजा के रहने वाले अशरफ के बच्चों का भी उन्हें भी सिर्फ इस कुर्ते की डिमांड कर रखी है।
'लखनवी चिकन' अब भी हिट भुआशहीद मार्केट में कुर्ते की दुकान लगाने वाले जावेद की मानें तो सलमान खान के फिल्मों में पहने कपड़ों की हर साल डिमांड रहती है। यही वजह से कि स्पेशल दिल्ली और लखनऊ से ऐसे कुर्ते लाकर मार्केट में बेचे जाते हैं। बच्चे तो इसी तरह की डिमांड रखते हैं। जहां तक बात बड़ों की है तो वह ऑलटाइम हिट चिकन के कुर्तो की ही डिमांड करते हैं। साल दर साल इसकी डिमांड काफी बढ़ती चली जा रही है। बच्चों के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले में शेरवानी नुमा कुर्ते हैं जिनके साथ दुपट्टे भी हैं। गार्जिस को इस तरह के कुर्ते काफी पसंद आ रहे हैं। मार्केट में होने लगी रौनकईद नजदीक जैसे-जैसे आ रही है वैसे-वैसे मार्केट की रौनक में इजाफा हो लगातार रहा है। ईद को अब महज 2 या 3 दिन ही बचे हुए हैं, इसलिए इसकी खरीदारियां भी जोरों से शुरू हो चुकी हैं। मार्केट अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुकी है। कुर्ता शॉप ओनर आतिफ ने बताया कि पिछले हफ्ते से मार्केट में काफी रौनक बढ़ी है और अब ईद को कुछ दिन ही बचे हैं तो आगे और भी ज्यादा रौनक होगी। इसमें बारिश थोड़ा विलन का काम कर रही है और आगे भी अगर ऐसा मौसम रहा तो वह नुकसान हो सकता है।
मार्केट में अवेलबल कुर्ते और उनकी रेंज - कुर्ता रेंज वेलवेट 500 - 1000 चिकन 175 - 1500 शेरवानी 350 - 550 भाईजान 300 - 500 सुल्तान 500 - 800