- गोरखपुर में एम्स समेत तीन मांगों का सौंपा ज्ञापन

- प्रदेश के विकास में केन्द्र सरकार पर भेदभाव का आरोप

GORAKHPUR: जिले के तहसील मुख्यालयों पर मंगलवार को सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया। गोरखपुर में एम्स समेत अपनी तीन मांगों को लेकर सपाई खूब गरजे। इस दौरान केन्द्र सरकार पर प्रदेश के विकास में भेदभाव का आरोप लगाया। गोरखपुर में एम्स निर्माण, खाद कारखाना चलवाने और गोरखपुर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग वाला राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसील पर मौजूद अधिकारियों को दिया।

चौरी चौरा तहसील पर सपाइयों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी हरिश्चन्द्र सिंह को ज्ञापन दिया। राघोपुर स्थित कार्यालय से चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एवं प्रत्याशी केशव नाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता पैदल ही तहसील मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। धरना में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मुन्नी लाल यादव, सतीश तिवारी, मोना यादव, मारकंडेय यादव, दयानंद विद्रोही, धनुषधारी यादव, प्रमोद पासवान, विनोद जायसवाल, संजय यादव, जोखन यादव, रामानंद यादव, सुरेन्द्र यादव, पन्नेलाल यादव, शेषनाथ यादव, नेहरू यादव, हरीलाल यादव, शिवाजी सिंह आदि शामिल हुए।

गोला तहसील मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम एनके सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी। कार्यकर्ता सुबह 10 बजे बाइक जूलुस के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे। तहसील पर धरना दिया। धरना में विधायक प्रत्याशी राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान, सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव राजेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, सोमनाथ यादव, आनंद चंद, मिर्जा कदीर वेग, वेद प्रकाश यादव, मौलाना इकबाल, रमाशंकर यादव आदि शामिल हुए।

बांसगांव में एमएलए कैंडिडेट संजय पहलवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपा विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, जवाहर प्रसाद मौर्य, डॉ। अशोक सिंह, विश्वम्भर सिंह, अवधेश सिंह, रमेश बहादुर सिंह, सुनील कुमार, नंदलाल कन्नौजिया, रामप्रवेश यादव, विनय सिंह एडवोकेट, अष्टभुजा सिंह एडवोकेट, प्रेम प्रकाश सिंह, मंतोष यादव, रविन्द्र यादव, अमरनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

सहजनवां तहसील पर आयोजित धरना में बतौर मुख्य अतिथि सपा जिला उपाध्यक्ष नगीना साहनी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व विधायक यशपाल रावत, रामनाथ यादव, गिरजाशंकर यादव आदि की उपस्थिति रही।

-------

सपा प्रत्याशी का किया स्वागत

URURVA BAZAR: राजेन्द्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह को चिल्लूपार से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उरुवा में उनके प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाला। जुलूस अमोढा घुचियारी, चचाई राम, कुरौली, किशुनपुर, बेलासपुर आदि से होकर गुजरा। स्वागत से उत्साहित पहलवान सिंह ने कहा कि इस बार फिर से प्रदेश में सपा की ही सरकार होगी। कार्यकर्ताओं का यह उत्साह बना रहना चाहिए। इस अवसर पर मिर्जा कदीर वेग, गिरधारी सिंह, गणेश गौड़, फैज उस्मानी, डॉ सिराजुद्दीन, उमेश चन्द यादव, राजू यादव, इस्माइल, महेंद्र तिवारी, धर्मपाल यादव, अवधेश सिंह, सीताराम यादव, गौतम यादव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive