Gorakhpur News : खाली हुईं लेफ्ट लेन, गोरखपुर में एसपी ट्रैफिक ने हटाए वाहन
गोरखपुर (ब्यूरो)।लेफ्ट लेन को खाली कराने के लिए आगे की ओर खड़े वाहनों को हटवा कर आगे के लिए रवाना किया गया। साथ ही लोगों को अवेयर कर ट्रैफिक नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। ट्रैफिक कर्मियों ने कहा, लेफ्ट लेन में गाड़ी रोकने पर 500 रुपए जुर्माना लगता है। यदि इससे आप बचना चाहते हैं तो आप अपनी लेन पर ही चलें। लेफ्ट लेन से हटाई गाडिय़ां
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के कैंपेन लेफ्ट लेन खाली करो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ट्रैफिक श्यामदेव टीम के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान यूनिवर्सिटी चौराहे पर ड््यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। उन्होंने तत्काल लेफ्ट लेन से वाहनों को हटाकर रोड को खाली करवाया। वहीं, गणेश चौराहा और कचहरी चौराहा पर भी ट्रैफिक पुलिस लेफ्ट लेन को खाली कराते हुए नजर आई। एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने बताया कि वाहनों का दवाब ज्यादा बढ़ गया है। टीम की सहायता से वाहनों को हटाया जा रहा है। साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है और जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी वह अपने आदम से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक कर्मियों ने बताए रूल
। जेब्रा लाइन पैदल चलने वालों के लिए है, वहां गाड़ी कतई ना खड़ी करें।। लेफ्ट लेन हमेशा खाली रखें, वहां गाड़ी कतई ना रोकें।। चौक पर बनी वाइट लाइन से पहले ही वाहन रोकें।। कार के अंदर सीट बेल्ट जरूर लगाएं।। बाइक चलाते समय हेलमेट में मोबाइल डालकर बातें ना करें।। वाहन पर तीन सवारी ना चलें।। यलो लाइट देख भागने का प्रयास कतई ना करें।। चौराहे पर स्पीड ना बढ़ाएं।। रेड लाइन जंप ना करें।इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने और बायीं ओर जाने वाले वाहनों के लिए 4 चौराहे में लेफ्ट लेन बनाई गई है। सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात अभियान चलाया। मैंने उसकी मॉनिटरिंग भी की। चार चौराहों पर बैरिकेडिंग कराई गई है। जल्द ही अन्य चौराहों पर कोन लगाकर लेफ्ट लेन फ्री कराई जाएगी। श्यामदेव, एसपी ट्रैफिक