सपा की मीटिंग में तार तार हुई मर्यादा
- जिला कमेटी की मीटिंग में एक दूसरे को देख लेने की धमकी
GORAKHPUR: समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी में सारी मर्यादाएं तार तार हो गई। मीटिंग में सदस्यों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। मीटिंग का संचालन कर रहे जिला महासचिव मनुरोजन यादव पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला यादव ने तो कैंपियरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह के लिए काम करने का आरोप लगाया। मीटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जयप्रकाश यादव, शारदा देवी, अवधेश यादव, कीर्तिनिधि पांडेय, विकास यादव, शकील अहमद, रामनाथ यादव, मिर्जा कदिर बेग सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। यह पार्टी का अंदरुनी मामला है। अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह मुझसे या प्रदेश अध्यक्ष से बात करें। उनकी सुनी जाएगी। डॉ। मोहसिन खां, सपा जिलाध्यक्ष गोरखपुरमीटिंग में भोला यादव नाम के व्यक्ति ने मुझे अपशब्द कहे। इसकी शिकायत प्रदेश स्तर पर की जाएगी। शिकायत की जांच पार्टी करा सकती है।
मनुरोजन यादव, जिला महासचिव मीटिंग में मनुरोजन यादव मुझे बोलने नहीं दिया। तीन बार बोलने की कोशिश की तो चुप करा दिया गया। मनुरोजन यादव फतेह बहादुर सिंह के लिए काम करते हैं, इसलिए मुझे बोलने नहीं दे रहे थे।भोला यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य