सपा नेताओं ने कैंट थाना में दी तहरीर
- पोस्टरवार में गरमाई शहर की सियासत
- सीएम के खिलाफ टिप्पणी से बिफरे सपाई GORAKHPUR: शहर में पोस्टरवार की सियासत मुकदमेबाजी का रुप लेनी लगी है। शहर में लगे पोस्टर में सीएम अखिलेश सिंह पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से उबले सपाइयों ने कार्रवाई की मांग उठाई। सोमवार को इंजीनियर सुनील श्रीवास्तव, कीर्तिनिधि पांडेय सहित भारी संख्या में पहुंचे सपाइयों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी। जांच के बाद होगी कार्रवाईरविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ को नायक बताया गया था। बाघ के रूप में उनको पेश करने के साथ विपक्ष के नेताओं को गधे की संज्ञा दी गई। पोस्टर में सीएम अखिलेश सिंह यादव पर अशोभनीय टिप्पणी भी की गई थी। सोमवार को सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कैंट थाना पहुंचा। इस दौरान उन्होंने एसएसआई एसएन सिंह को तहरीर दी। इसके साथ ही सपा नेताओं ने अनर्गल टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कैंट पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी।