एसपी सिटी ने परखी मंदिर सुरक्षा
- क्रॉस वेरिफिकेशन कर जानी सुरक्षा व्यवस्था की चौकसी
GORAKHPUR: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे परखी गई। एसपी सिटी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर चले अभियान में सुरक्षा कर्मचारी पास हो गए। एसपी सिटी ने एक युवक को पिस्टल के साथ मंदिर में भेजा। गेट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसको रोक लिया। पूछताछ के दौरान जांच पड़ताल की असलियत सामने आई। एसपी सिटी ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके पहले भी चार बार जांच की जा चुकी है। दो बार पुलिस जांच में फेल हो गई थी, लेकिन तीन बार सुरक्षा कर्मचारी पास हुए। खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस एक सप्ताह से सतर्कता बरत रही है। मंदिर में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। गेट पर एमएलजी फोर्स, बनी थाना- चौकियांमंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए एक थाना और छह चौकियां अलग से बनाई गई है। 18 सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। मंदिर के पांच गेट पर लाइट मशीन गन पोस्ट तैनात रहेगी। पांच टॉवर बनाकर मंदिर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। छतों पर भी असलहों के साथ जवानों को तैनात किया जाएगा। पूरे मंदिर कैंपस में 25 सौ पुलिस कर्मचारी नजर रखेंगे। मंदिर सुरक्षा का ब्लूप्रिंट बनाकर जिम्म्ेदारी सौंप दी गई है, खुफिया विभाग और एटीएस भी निगहबानी करेगी। इस दौरान मेला सुरक्षा की कमान एसपी सिटी हेमंत कुटियाल संभालेंगे।
इतनी फोर्स को जिम्मेदारी एएसपी तीन सीओ 11 एसओ 15 एसआई 165 कांस्टेबल 1050 महिला एसआई 05 महिला कांस्टेबल 74 होमगार्ड 280 सादे ड्रेस में पुलिस कर्मी 71 पीएसी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कवायड, फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। इसलिए समय-समय पर जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी