राजघाट क्षेत्र के खोखर टोला में जुलूस के दौरान नारेबाजी को लेकर सपा प्रत्याशी शहाब अंसारी और निर्दल प्रत्याशी तारिक हसन के समर्थक आपस में भिड़ गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों के साथ एक समर्थक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।आमने-सामने आ गए समर्थकनगर निगम के वार्ड नंबर 61 साहबगंज से निर्दल प्रत्याशी तारिक हसन का मंगलवार की रात जुलूस निकला हुआ था। जुलूस के खोखर टोला में पहुंचने पर वहां मौजूद सपा प्रत्याशी शहाब अंसारी के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर हूटिंग शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद की सूचना पर राजघाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सपा प्रत्याशी शहाब अंसारी उनके समर्थक जमशेद अहमद उर्फ मिस्त्री व निर्दल प्रत्याशी तारिक हसन को गिरफ्तार कर थाने लेते गई। जमानत पर हुए रिहा
रातभर थाने में रखने के बाद बुधवार को पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राजघाट पुलिस ने दो प्रत्याशियों समेत तीन का शांतिभंग में चालान किया है।

Posted By: Inextlive