Covid News : सिटी में सर्वाधिक संक्रमण, कोरोना से बचाव के लिए एसओपी जारी
गोरखपुर (ब्यूरो)।रूरल एरिया में 20 एक्टिव केसेज हैैं। बढ़ते हुए केसेज को देखते हुए डीएम कृष्णा करुणेश ने भी एसओपी जारी करते हुए कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने का निर्देश जिम्मेदारों को दिया है। जहां स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं, सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी जरूरी कर दिया गया है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसेज
गोरखपुर में सिटी से लेकर रूरल एरिया तक प्रतिदिन औसतन 5-7 केसेज आ रहे हैैं। वहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड टेस्ट के लिए 300 आरटीपीसीआर और 750 एंटीजन किट से जांच का लक्ष्य रखा है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे केसेज बढ़ेंगे। सैैंपलिंग का टारगेट भी बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है। बढते हुए केसेज को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सचिव, चिकित्सा उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से सैैंपलिंग, सर्विलांस, संवेदीकरण गतिविधियां, रैपिड रेस्पांस टीम की एक्टिविटी को बढ़ाया जाना है, इसके साथ ही हॉस्पिटल, एयरपोर्ट आदि जैसे पब्लिक प्लेसेज पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। सिटी के इन एरिया में सबसे ज्यादा संक्रमित - दीवान बाजार - सूरजकुंड - खोराबार - एम्स- बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जारी की ये एसओपी
- सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग रखना है। - बिना मास्क के नो एंट्री होगी। - कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना है। - दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग आदि को समय-समय पर सेनेटाइज करना है। - सर्दी-जुखाम, बुखार या फ्लू के लक्षण होने पर घर पर ही क्वारंटीन रहना है। - कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर कार्य की अनुमति दें। - स्कूल, कालेजों में बच्चों, स्टूडेंट्स व टीचर्स को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना है। - कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाना है। - स्कूल-कालेजों में प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था करनी है। - स्कूल-कालेजों में हाथ धोने के साबुन एवं पानी अथवा हैैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी है। - हास्पिटल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। - आक्सीजन सिलेंडर व आक्सीजन प्लांट को फंक्शनल बनाना है। - मॉल-मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हाल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। - ग्राहक खरीदारी करते हुए मास्क पर ग्लब्स पहनना है- रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर व कोविड जांच जरुरी है। - वेटिंग एरिया में सेनेटाइजेशन करवाना है।
- एक्सीलेटर, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग में सेनेटाइज करना है।
- खाने पीने के स्थान पर सोशल डिस्टेंस व मास्क अनिवार्य है। - पब्लिक प्लेस यानी सब्जी मंडी, बाजार में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है - नाक, मुंह एवं चेहरे आदि को बार-बार छूने से बचे- छींकते एवं खांसते वक्त टिश्यू या कोहनी को माडंकर अपना मूंह और नाक को ढक ले। - बच्चों के खिलौने एवं अन्य वस्तुओं को सेनेटाइज करें। कोरोना पॉजिटिव आने पर इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम में करें कॉल - 0551-2202205, 9532041882 व 9532797104