चार फरवरी 2022 को ट्वीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाला सोनू भीम आर्मी का कार्यकर्ता है. उसने लेडी डॉन नाम से ट्वीटर प्रोफाइल बनाकर एक-एक कर तीन ट्वीट किए और सीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. कैंट पुलिस उसे गुरुवार को वारंट बी पर गोरखपुर लाई और रिमांड बनवाकर जेल भेज दिया. सोनू पिछले एक माह से आगरा जेल में था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि लेडी डॉन नाम से ट्वीट कर सीएम योगी और उनके गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था और जांच में जुटी थी। जांच में सामने आया कि यह ट्वीट फिरोजाबाद के सिरसागंज थाने के अहमदपुर निवासी सोनू सिंह पुत्र रामनाथ ने किया था। पुलिस उसकी तलाश में थी।आगरा में पुलिस पर किया था जानलेवा हमला


इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एक माह पूर्व एक मामले में पकडऩे गई आगरा पुलिस पर उसने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद मई 2022 के पहले सप्ताह में आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आगरा जेल से वारंट बी के तहत गोरखपुर लाई। उसे गोरखपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड बनवाकर पुलिस ने जेल भिजवा दिया।

मानव बम बन करेंगी हत्या

4 फरवरी की रात एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए गए। पहले में लिखा था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बम लगा दिया गया है। यह भी लिखा गया कि योगी आदित्यनाथ की भी हत्या हो जाएगी। एक घंटा बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेंगी। राशिद ने बम लगा दिया है। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई।आठ जगह लगा दिया बमतभी फिर ट्वीट किया गया और लिखा कि गोरखनाथ मठ में 8 जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है। योगी आदित्यनाथ के चीथड़े उड़ जाएंगे। मेरठ में 10 जगह बम ब्लास्ट की बात लिखी गई। जब यह ट्वीट आ रहे थे, तब सीएम गोरखपुर में ही थे। लिहाजा यहां की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी। सीमा ने ही ट्वीट कर लगाई थी फोटो20 जनवरी को ही भीम आर्मी की अध्यक्ष सीमा ने ट्वीट कर एक फोटो चस्पा की थी। उसमें लिखा था कि यह गोरखपुर की योगी के जिले की एक लड़की की है। उस पर एसिड फेंककर चेहरा जलाया गया है। जांच में यह फोटो पाकिस्तान के चार साल पुराने घटना की तस्वीर निकली। इसके बाद पुलिस ने गोरखपुर में सीमा के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Posted By: Inextlive