follow-up

- गोरखनाथ एरिया के सुभाष नगर में कारोबारी के घर में हुई थी लूट

- बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी, शक के घेरे में जान-पहचान वाले

GORAKHPUR: गोरखनाथ एरिया के उत्तरी जटेपुर, सुभाष नगर कॉलोनी निवासी कारोबारी के घर में लूटपाट के मामले में अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। अलबत्ता, यह बात सामने आई है कि घर में घुसने वाले बदमाशों को हर जगह की पूरी जानकारी थी। बदमाशों को ठीक से पता था कि कौन सी चीज कहां पर रखी गई है। इसके आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मोहल्ले के किसी युवक के साथ-साथ घर में आने-जाने वाले भी पुलिस के शक के दायरे में आ गए हैं।

शनिवार की शाम घर में घुसे बदमाश

सिनेमा रोड पर स्पो‌र्ट्स सामानों की बिक्री और निर्माण करने वाले मनीष जायसवाल उर्फ मोनू हुमायूंपुर मोहल्ले में रहते हैं। शनिवार को वह दुकान पर थे। शाम करीब पौने आठ बजे उनके घर में तीन बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट की। मनीष की बुजुर्ग मां पर हमला करके बदमाश आलमारी से गहने, नकदी लूट ले गए। विरोध जताने पर उनकी मां को घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी रामलाल वर्मा, एसपी सिटी हेमराज मीणा ने सरेशाम हुई वारदात को चुनौती के रूप में लिया।

सबकुछ था पता

पुलिस की जांच में सामने आया कि बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी दी। घटना के समय मनीष की पत्‍‌नी प्रिया किचन में थीं जबकि उनकी मां शीला अपने पोते ईशान के साथ टीवी देख रही थी। बदमाश धड़धड़ाते हुए सीधे उस कमरे में पहुंचे जहां पर आलमारी रखी थी। बड़ों की नजर उन पर नहीं पड़ी लेकिच् बच्चे ने किसी को देख लिया था। कमरे में किसी के मौजूद होने की आहट मिलने पर शीला गई तो चिल्लाने लगी। उनके शोर मचाने पर बदमाशों ने रॉड से हमला करके परिवार को बंधक बना लिया। इस वजह से पुलिस मान रही है कि बदमाशों को पहले से पता था कि घर में कौन सी चीज कहां रखी गई है। उनको आलमारी में रखे गहने और नकदी के बारे में भी जानकारी थी।

वर्जन

इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है। जल्द ही बदमाशों तक पुलिस पहुंच जाएगी। लूटपाट करने वाले बदमाशों को घर के भीतर की पूरी जानकारी थी।

डीएन शुक्ला, सीओ, गोरखनाथ

Posted By: Inextlive