गोरखपुर में काफी दिन बाद मौसम की करवट बदली. चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को बारिश की फुहारों ने राहत दी. सोमवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई साथ ही कई इलाकों में गरज के साथ बारिश भी हुई. धूप के तल्ख तेवर कम होने से टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अब भी पूरे शहर को बारिश का इंतजार है. इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान कहीं बारिश हुई तो कहीं हल्की धूप भी निकली रही.


(प्रांजल साहू)। सुबह से ही शहर से लेकर देहात इलाकों में भी बादल छाए रहे। शहर के गोरखनाथ, पादरी बाजार, रानीबाग, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई इलाकों में सुबह हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली। देहात के बांसगांव, चौरीचौरा, उरुवा और सहजनवा के कई इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। इससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया। उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप से भी लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग गोरखपुर के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर मानसूनी बादलों ने डेरा जमा लिया है और इसका असर गोरखपुर के मौसम पर अब दिखाई देना शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने पुर्वानुमान जताया था कि सोमवार से गोरखपुर के साथ आसपास के इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। साथ ही 27 या 28 जून को मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है। 2 जुलाई के बाद झमाझम बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी कि गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, कुशीनगर, देवरिया में बारिश पहले शुरू होगी। यहां के बाद अन्य जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जागएा। प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना बनी है। मौसम विभाग ने शुरुआत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जाहिर की है। लेकिन, पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जुलाई के बाद भारी वर्षा का दौर शुरू हो सकता है। मानसून की दस्तक से पहले रविवार को गोरखपुर के मौसम पर गर्म हवा यानी लू का असर बढ़ सकता है। इसके साथ ही उमस भी बढ़ेगी। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान बढ़ेगा।बिजली गिरने से महिला और भैंस की मौतगोला इलाके के सरम परवरपार गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। गांव के हरकेश यादव की पत्नी अनीता देवी (40) घर से कुछ दूर दुकान से सामान लेने गई थीं। इस बीच हल्की बारिश हो रही थी। अचानक से बिजली कड़कने लगी तो अनीता एक आम के पेड़ के नीचे रुक गईं। तभी आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे महिला बूरी तरह से झुलस गई और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा इसी इलाके के हटवा गांव में कोलाहल हरिजन की 9 माह की गर्भवती भैंस भी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई। जिससे भैंस की मौत हो गई।

Posted By: Inextlive