रजिस्टर में सोखा, निगरानी नहीं के बराबर
गोरखपुर (ब्यूरो)। तब आननफानन में हर थाने में सोखा के रजिस्टर बने और उनकी निगरानी के दावे हुए, ताकि और जानें न जाएं। रजिस्टर में सोखा की पूरी डिटेल और निगरानी करने और उसके बारे में बताने वाले का नाम भी लिखा है, लेकिन अब अधिकतर थानों में सोखा रजिस्टर अलमारी में धूल फांक रहा है और निगरानी करीब-करीब शून्य है। अब सोखइती में लगीं दो महिलाओं को ही मौत के घाट उतार दिया गया। इससे स्पष्ट है कि गोरखपुर में सोखैती का धंधा चारों ओर फैला है। सोखा रजिस्टर की गंभीरता को थाना प्रभारी कितना समझते हैं, ये जानने के लिए कुछ थानाध्यक्षों से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने बात की। सोखा रजिस्टर में होती यह डिटेल
सोखा, तांत्रिक का नाम, उम्र, पिता का नाम, मूल पता, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता, गांव के प्रधान, चौकीदार व अन्य नागरिकों के नाम जिनसे सोखा, तांत्रिक के बारे में जानकारी की गई हो, मूल जीविकोपार्जन का तरीका, अन्य कोई गतिविधि, मूल पते पर पुलिस का सत्यापन, आपराधिक इतिहास की वर्तमान स्थिति, पूर्व में इनकी गतिविधि जो विवाद का कारण बनी हो लेकिन पुलिस केस ना हुआ हो। बड़हलगंज -
बड़हलगंज कोतवाली में आईनेक्स्ट प्रतिनिधि पहुंचे तो कोतवाल कल्याण सिंह ने बताया कि यहां सोखा रजिस्टर बना है। यहां दो सोखा रजिस्टर्ड हैं। सिकरीगंजसिकरीगंज थाना प्रभारी मनीष यादव ने बताया कि हमारे थाने में सोखा रजिस्टर बना है। जिसमे 6 सोखा का नाम दर्ज हैं। सभी की निगरानी भी की जाती है।गोला गोला थाना प्रभारी अश्विनी त्रिपाठी ने बताया कि हमारे थाने पर सोखा रजिस्टर बना हुआ है जिसमें 16 सोखा के नाम दर्ज है। इन पर लगातार नजर रखी जाती है।चौरीचौराचौरीचौरा थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि सोखा रजिस्टर पहले से बना हुआ है। इस रजिस्टर में चौरीचौरा थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक करने वाले कुल 09 सोखाओं का नाम लिखा गया है। गीडागीडा थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि सोखा रजिस्टर बना हुआ है। रजिस्टर में 8 लोगों का नाम दर्ज है। क्षेत्र में और सोखाओं के बारे में जानकारी ली जाती है। हरपुर बुदहटहरपुर बुदहट थाने में भी सोखा रजिस्टर पहले से बना हुआ है। रजिस्टर में 7 सोखा का नाम दर्ज है। गगहाथानाध्यक्ष गगहा सूरज सिंह ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही आया हूं। सोखा रजिस्टर के बारे जानकारी नहीं है, दिखवाता हूं।सहजनवां
सहजनवां थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि उनके वहां भी सोखा रजिस्टर बनाया गया है। इस रजिस्टर में कुल 15 सोखा का नाम, पता और सारी डिटेल दर्ज है। झंगहाझंगहा थाना प्रभारी ने बताया कि सोखा रजिस्टर बना हुआ है। इस थाना क्षेत्र में कुल 10 सोखा झाड़ फूंक और पूजा पाठ करते हैं। इनकी निगरानी भी की जाती है। पीपीगंजपीपीगंज थाना में भी सोखा रजिस्टर बनाया गया है। यहां जिले में सबसे अधिक 21 सोखा के नाम और उनकी डिटेल थाने के रजिस्टर में दर्ज की गई है। चिह्नित किए गए थे 254 तांत्रिक गगहा 76राजघाट 06तिवारीपुर 02कैंट 07खोराबार 08रामगढ़ताल 04गोरखनाथ 03कैंपियरगंज 04सहजनवां 15पीपीगंज 18गीडा 06पिपराइच 23गुलरिया 17बांसगांव 14चिलुआताल 07चौरीचौरा 09झंगहा 03गोला 16बड़हलगंज 02खजनी 03सिकरीगंज 06 हरपुर बुदहट 07