पेट्रोल पंप लूटकांड में नपे थानेदार
- सिटी से लेकर देहात तक एसएसपी ने किया बदलाव
- देवरिया, महराजगंज में दारोगाओं के तबादलों से खाली हुए थाने GORAKHPUR: गगहा थाना के बगल में पेट्रोल पंप पर हुई लूट एसओ को ले डूबी। लापरवाही को गंभीरता को लेते हुए एसएसपी ने एसओ अंशुमान यदुवंशी को लाइन हाजिर कर दिया। कैंट इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय पर भी गाज गिर गई। दो लोगों पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने भारी बदलाव किया। गैर जनपद तबादलों से खाली हुए थानों पर नये प्रभारियों की तैनाती की गई। मंडे को जारी आदेश के बाद वेटिंग में चल रहे कई दारोगा निराश हो गए। पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना पर की लापरवाहीवेंस्डे नाइट गगहा थाना के बगल में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर वारदात की। सेल्समैन को घायल करके बदमाशों ने लूटपाट की। ट्रक ड्राइवर से भी रुपए लूटकर फरार हो गए। हाटा बाजार में तीसरी वारदात करते हुए पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को पीटकर लूटा। एसओ गगहा अंशुमान यदुवंशी ने वारदात की सूचना को गंभीरता से नहीं लिया। सिटी में होने की वजह से सूचना के बाद मौके पर नहीं पहुंच सके। इसलिए एसएसपी ने उनको लाइन हाजिर करते हुए अमरजीत यादव को जिम्मेदारी सौंपी। कैंट इंस्पेक्टर अंजनी कुमार के कार्य में लापरवाही की शिकायत पर उनको हटा दिया। उनकी जगह राजघाट के इंस्पेक्टर विजय राज सिंह को तैनात किया।
गैर जनपद तबादले के बाद खाली हुए थाने पीआरओ आलोक सोनी को एसएसपी ने कैंपियरगंज थाना का प्रभारी बनाया। गोरखपुर में अंडर ट्रेनिंग सर्विस शुरू करने वाले आलोक को पहली बार थाने पर तैनाती मिली है। कैंपियरगंज में तैनात रहे परमाशंकर यादव, गोरखनाथ के विज्येंद्र सिंह, शाहपुर के रमाकर यादव, पिपराइच के एसओ शशांक शेखकर का तबादला गैर जनपद हो गया है। गोरखनाथ में एसआई आरके सिंह, राजघाट में इंस्पेक्टर पीके झा, कोतवाली में सुनील राय, उरुवा में बृजेश यादव, शाहपुर में एसएसआई रमेश मिश्र, पिपराइच में एसओ मनोज पटेल, सिकरीगंज में एसएसआई मिथिलेश राय को प्रभारी बनाया गया है। पादरी बाजार चौकी प्रभारी रहे प्रभातोष श्रीवास्तव को एसएसपी ने बड़हलगंज की जिम्मेदारी दी है। सिकरीगंज के एसओ उपेंद्र यादव को कैंट थाना भेजा गया। सहजनवां के एसओ श्री प्रकाश यादव और चौरीचौरा के श्यामलाल यादव का भी गैर जनपद तबादला हो गया है, लेकिन स्टे आर्डर होने की वजह से वह जिले में तैनात रहेंगे।कानून व्यवस्था को देखते हुए परिर्वतन किया गया। दारोगाओं का गैर जनपद तबादला होने से कई थाने खाली हो गए थे। उनकी जगह नये लोगों को प्रभारी बनाया गया है।
रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी