बदसूलकी में नपे दरोगा, सिपाही
- एसआई, सिपाहियों ने दिखाई थी दंबगई
-आईजी जोन से मिलकर दर्ज कराई थी शिकायत GORAKHPUR: गोरखनाथ थाना में काकस बनाकर बेवजह लोगों को परेशान करने वाले दो दरोगाओं और सिपाहियों पर बुधवार की रात कार्रवाई हुई। कार सवार को बेवजह पीटने, कार का शीशा तोड़ने का आरोप जांच में सही पाए जाने पर एसएसपी ने दरोगाओं और सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा रुपए मांगने के आरोप में गुलरिहा थाना पर तैनात कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई हुई। कार का पीछा करके की बदसलूकीगोरखनाथ के अंधियारी बाग निवासी अनिल कुमार संतकबीर नगर जिले में सेक्रेटरी हैं। सोमवार को उनका ड्राइवर कार लेकर जमुनहिया से घर जा रहा था। गोरखनाथ के पास एसआई रवींद्र सिंह यादव, सत्येंद्र प्रकाश पांडेय, कांस्टेबल मोहसिन खान और प्रदीप ने कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन गाड़ी रोकने के बजाय ड्राइवर कार लेकर घर पहुंच गया। कार का पीछा करते हुए दरोगा और सिपाही ड्राइवर के घर पहुंच गए। आरोप है कि परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी करते हुए कार का शीशा तोड़ दिया।
जांच में सही मिला आरोपमामले की जानकारी होने पर अनिल कुमार गोरखनाथ थाने पर पहुंचे। उनके साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। अनिल ने मामले की शिकायत आईजी मोहित अग्रवाल से की। आईजी के निर्देश पर एसएसपी ने सीओ गोरखनाथ सीओ डीएन शुक्ला ने जांच कराई। ्रमामला सही पाए जाने पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की। एसआई रवींद्र सिंह यादव, सत्येंद्र प्रकाश पांडेय, कांस्टेबल मोहसिन और प्रदीप को लाइन हाजिर कर दिया। इस दौरान सामने आया कि दरोगा रवींद्र सिंह यादव काकस बनाकर थानेदार की बराबरी में थाना में चला रहे थे। इसके पहले भी रवींद्र सिंह की शिकायत हो चुकी है। उधर गुलरिहा थाना पर तैनात सिपाही चौथीराम को पीडि़त से रुपए मांगने के आरोप में एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। वह पीडि़त व्यक्ति से रुपए मांग रहा था। किसी ने उसकी वीडियो क्लिप बनाकर पुलिस अधिकारियों को दे दी।
पब्लिक के साथ गलत आचरण करने वाले पुलिस कर्मचारी दंडित किए जाएंगे। पुलिस कर्मचारियों के इस तरह के व्यवहार से सबकी छवि खराब होती है। अनंत देव, एसएसपी