- कैंट पुलिस ने पकड़े दो बदमाश

- छिनैती की तीन घटनाओं का हुआ खुलासा

GORAKHPUR: कैंट पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाशों को अरेस्ट करके तीन घटनाओं का खुलासा किया। सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन रोड पर सरदार ढाबा के पास पुलिस को कामयाबी मिली। पकड़े गए लोगों के पास से लूट का सामान और नकदी बरामद हुई। एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने बताया कि दोनों बदमाश स्मैक के लिए लूटपाट करते थे।

तलाश रही थी पुलिस

कैंट एरिया में छिनैती की घटनाएं होने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई। घटनाओं से परेशान कैंट पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। सोमवार की सुबह दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। उनके पास से एक मोबाइल, एक सोने की चेन, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, तीन अन्य परिचय पत्र, 45 सौ रुपए नकद, 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों की पहचान शाहपुर एरिया के पीएसी बिछिया गेट निवासी शमन भट्ट उर्फ किशन, कौआबाग रेलवे कॉलोनी के आउट हाउस निवासी शंकर बहादुर के रूप में हुई।

एसएसपी ने दिया टीम को इनाम

तीन घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल रेलवे कॉलोनी चौकी प्रभारी रामविलास यादव, एसआई नरेंद्र प्रताप राय, धर्मेद्र सिंह, कांस्टेबल पंकज सिंह, समीर कुमार मिश्रा, धर्मेद्र तिवारी, देंवेंद्र यादव, अविनाश सिंह को एसएसपी ने इनाम देने की घोषणा की है।

बदमाशों से पूछताछ में कई जानकारी मिली है। कुछ अन्य गैंग भी लूटपाट कर रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive