-डीडीयूजीयू में गुरुवार को अचानक निकले छह सांप

- एमएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के बीच फैली अफरा-तफरी

GORAKHPUR:

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को अजब मामला सामने आया। केमिस्ट्री का प्रैक्टिकल करने पहुंचे स्टूडेंट्स की लैब में हवाइयां उड़ने लगीं। वजह कुछ और कोई नहीं बल्कि सांप बने। जान पर खतरा देख एमएससी के स्टूडेंट्स ने छह सांपों पर काबू पाने के लिए तेजाब फेंककर उसे मार गिराया। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सपेरों को बुलाया है, ताकि वहां अन्य सांप होने पर उन्हें निकाला जा सके।

कर रहे थे प्रैक्टिकल

गुरुवार को यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की लैब में स्टूडेंट्स प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान एक छात्रा रैक में से एप्रिन निकालने गई। एप्रिन निकालते वक्त उसकी निगाह सांप पर पड़ी। उसने तत्काल शोर मचाया। इससे वहां मौजूद स्टूडेंट्स इधर-उधर भागने लगे। गर्ल स्टूडेंट्स तो तुरंत ही लैब से भाग निकलीं। इसके बाद लड़कों ने एसिड फेंककर सांपों को मार डाला।

पिछले कई सालों से नहीं हुई है लैब की सफाई

केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रो। ओपी पांडेय ने बताया कि लैब से जो छह सांप निकले थे। वह करैत प्रजाति के थे। जो साइज में तो छोटे थे, लेकिन अगर किसी को काट लेते तो मामला काफी सीरियस हो सकता था। उनके मुताबिक केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के लैब में पिछले कई साल से सफाई ही नहीं हुई है। इस वजह से आए दिन सांपों का खतरा बना रहता है।

सपेरे आएंगे और पकड़ेंगे सांप

केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के कर्मचारियों का कहना है कि लैब में पिछले कई सालों से सफाई न होने के कारण सैकड़ों सांपों के छिपे होने की आशंका है। इसलिए कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। ऐसे में सफाई होना बेहद जरूरी है। लैब से और सांपों को निकालने के लिए शुक्रवार को सपेरे बुलाए गए हैं सांपों को पकड़ेंगे।

वर्जन

केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में सांप निकलने की सूचना पर मैं मौके पर पहुंच गया था। स्टूडेंट्स ने काफी साहस का परिचय दिखाया।

- प्रो। राजेंद्र प्रसाद, एक्टिंग वीसी, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive