- डीडीयूजीयू के हॉस्टल में घनी झाडि़यों के बीच रहने को मजबूर हैं हॉस्टलर्स

- हर दिन सांप-बिच्छू और गोजर जैसे कीड़े मकौड़े से हॉस्टलर्स का होता है सामना

-शिकायत के बावजूद नहीं सुन रहा डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: सर कमरे में सांप, गोजर और बिच्छू चले आते हैं। बहुत डर लगता है। रात भर नींद नहीं आती है। अगर ये झाडि़यां साफ हो जाती तो कमरे में ये जीव-जन्तु नहीं आते। इस प्रॉब्लम को लेकर डीडीयूजीयू के हास्टलर्स कई बार वॉर्डेन से लगाए वीसी तक से कंप्लेंट कर चुके हैं, लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं। अब तो हास्टलर्स इस कदर निराश हो चुके हैं कि उनका यूनिवर्सिटी प्रशासन से भरोसा उठ गया है। हालांकि डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार ने झाडि़यों को साफ कराने का भरोसा दिया है।

वीसी के आश्वासन पर भी नहीं हुई सफाई

डीडीयूजीयू के हॉस्टल संतकबीर, गौतम बुद्धा, स्वामी विवेकानंद और एनसी हास्टल में करीब एक हजार से ज्यादा छात्र निवास करते हैं। हर दिन इन हॉस्टलर्स का सामना सांप-बिच्छू और गोजर जैसे कीड़े-मकौड़े से होता है। कोई भी ऐसा दिन नहीं होता जब स्टूडेंट्स के कमरे में सांप या बिच्छू न आए। इसके लिए स्टूडेंट्स ने कई बार वॉर्डेन से कंप्लेंट कर चुके हैं लेकिन हुआ कुछ नहीं। वहीं कुछ दिन पूर्व हॉस्टल गेट पर हुई गोलीबारी के बाद निरीक्षण करने पहुंचे वीसी के समक्ष भी हॉस्टलर्स ने यह समस्या उठाई थी। उस समय वीसी ने हॉस्टलर्स को झाडि़यों की कटाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक झाडि़यों की कटाई शुरू नहीं हुई है।

हॉस्टल के भीतर कोई ऐसा कमरा नहीं है कि जिसमें कीड़े-मकौड़े न आते हों। अभी तक हॉस्टल में झाडि़यों की सफाई होते नहीं देखा। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनता ही नहीं।

ओमप्रकाश, रिसर्च स्कॉलर, गौतमबुद्धा हॉस्टल

डीडीयूजीयू कैंपस में जितने भी हॉस्टल हैं, सभी जगहों पर जबरदस्त झाडि़यां हैं। कई बार तो हम खुद ही साफ करते हैं। सांप दिखाई देना तो यहां आम बात हो चुकी है, लेकिन कोई सुने तब तो।

अजय तिवारी, एलएलएम

कमरे में सांप का ही डर नहीं सताता, बल्कि बिच्छू या गोजर जैसे कीड़े अक्सर चले आते हैं। इन झाडि़यों के चलते मच्छरों का जबरदस्त प्रकोप है। फॉगिंग भी कभी नहीं होती।

अजय तिवारी, रिसर्च स्कॉलर, गौतमबुद्धा हॉस्टल

एनसी हॉस्टल के चारों तरफ जबरदस्त झाडि़यां हैं। इसके लिए कई बार हम लोग कह चुके हैं, लेकिन कोई सुनता ही नहीं। इन दिनों मच्छरों का जबरदस्त प्रकोप है।

अमरेंद्र सिंह, बीए सेकेंड इयर

चाहे हॉस्टल की झाडि़यों की सफाई का मामला हो या फिर कैंपस के भीतर का, हर जगह सफाई के लिए निजी कंपनियां काम कर रही हैं। अगले कुछ दिनों में हॉस्टल की भी सफाई कराई जाएगी।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive