- सागौन का पेड़ काटकर हुए फरार

GORAKHPUR:

बारिश में लकड़ी तस्करों की चांदी हो गई है। बरसात का फायदा उठाकर तस्कर जंगल के पेड़ों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बांकी रेंज के जंगल टिकरिया में तस्करों ने सागौन का पेड़ काट दिया। पेड़ कटने की सूचना पर एक्टिव हुए फॉरेस्ट कर्मचारियों को जगह ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद जंगल में छिपाकर रखी गई करीब एक लाख की लकड़ी बरामद हो सकी। बारिश के मौसम में झाडि़यां तेजी से बढ़ जाती हैं। ऐसे में तस्करों को पेड़ काटने का पूरा मौका मिलता है। बारिश होने पर जंगलों में गश्त नहीं हो पाती है। इन दिनों में बांकी रेंज के जंगल टिकरिया, तिनकोनिया के कुसम्ही और कैंपियरगंज जंगल में अवैध कटान की शिकायतें ज्यादा मिलती हैं। जंगल टिकरिया के फॉरेस्टर विजय कुमार ने बताया पेड़ काटने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive