जिला अस्पताल में समय से पहले पर्ची काउंटर बंद होने की वजह से ट्रीटमेंट कराने आए मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. जबकि शुक्रवार को छुट्टी थी 12 बजे तक की ओपीडी चलनी थी लेकिन 11 बजे पर्ची काउंटर बंद कर दिया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।मरीजों ने इसकी कंप्लेन अस्पताल प्रशासन से की लेकिन समय होने का बहाना बनाकर उन्हें लौटा दिया गया। ऐसे में आए मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।11 बजे ही बंद कर दिया पर्चा काउंटर शुक्रवार को जिला अस्पताल में अधिक संख्या में मरीजों का पंजीकरण हुआ। पंजीकरण के लिए सुबह तीन पर्ची काउंटर खोले गए थे। हालांकि इस दौरान धीरे-धीरे मरीजों की भीड़ बढऩे लगी। लाइन में लगकर महिलाएं और पुरूष पर्ची कटवाने का इंतजार करते रहे। मरीजों का कहना है कि 12 बजे तक पर्ची काउंटर खोलने का निर्देश था लेकिन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों ने 11 बजे ही पर्ची काउंटर बंद कर दिया। उधर, ऑनलाइन पर्चा बनने के बाद भी मरीजों को प्रॉब्लम हुई। पर्चा काउंटर बंद होने की वजह से अधिकांश मरीज बिना इलाज के ही लौट गए।


सुबह 10.30 बजे इलाज कराने पहुंचा। जब तक टोकन लेकर पहुंचता। इस बीच पर्ची काउंटर बंद कर दिया गया। कर्मचारी से निवेदन भी किया लेकिन उसने मेरी नहीं सुनी। -कमलेश शर्मा, बढऩी ओपीडी में डॉक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने पर्ची मांगी। जब तक काउंटर पर पर्ची कटवाने के लिए पहुंचा तब तक वह बंद कर दिया गया था। इसकी वजह से घर लौटना पड़ रहा है। - शेषनाथ राय, फाजिलनगर

सार्वजनिक छुट्टी होने की वजह से ओपीडी का हाफ टाइम था। यदि पर्ची काउंटर 11 बजे बंद कर दी गई थी तो गलत है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। - डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआइसी जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive