राजकीय संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध आवासित अपचारी किशोर सिर्फ दिन या रात ही नहीं काट कर अपने समय को बिताएंगे. बल्कि उनके स्किल डेवलपमेंट भी कराए जाएंगे. इससे वह बाहर निकलने के साथ ही मुख्य धारा से भी जुड़ सकेंगे. इसके लिए शासन-प्रशासन की तरफ से जुवेनाइल ट्रेनिंग स्टार्ट की गई है. ट्रेनिंग में 129 बच्चे और 54 महिलाएं शामिल रहेंगी.


गोरखपुर (ब्यूरो).राजकीय संप्रेक्षण गृह में आवासित अपचारी किशोरों के स्किल डेवलपमेंट के लिए शासन की तरफ से जिला प्रशासन को आदेश जारी किया गया है। डीएम विजय किरण आनंद ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन को इसकी जिम्मेदारी देते हुए अपचारी किशोरों के जुवेनाइल ट्रेनिंग के लिए 30 दिन की ट्रेनिंग कराने का प्रोग्राम तैयार किया है। इस दौरान अपचारी किशोरों को इलेक्ट्रिकल एंड होम अप्लाएंसेज ट्रेड की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए डीएम की तरफ से इन अपचारी किशोरों को परमिशन दी गई है। परमिशन के दौरान यह निर्देश दिया गया है कि कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था परिसर के भीतर देना होगा। साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण से संबंधित सभी क्रियाकलापों की जानकारी संस्था की अधीक्षक को भी देना होगा। एक्यूपमेंट्स का रखना होगा ध्यान
प्रशिक्षण के दौरान प्रयुक्त होने वाले एक्यूपमेंट्स को ट्रेनिंग के बाद सुरक्षित रखना होगा। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी एक्यूपमेंट्स अपचारी किशोरों द्वारा अपने साथ तो नहीं ले जाया गया है। इसकी भी जानकारी रखनी होगी। कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए तैनात किए गए जाने वाले ट्रेनर द्वारा केवल ट्रेनिंग से संबंधित गतिविधियों के अतिरिक्त अपचारी किशोरों से अन्य किसी प्रकार का मेल मिलाप या बातचीत नहीं की जाएगी। संस्था में वर्जित वस्तु या सामाग्री के संबंध में यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कौशल विकास प्रशिक्षण से संबंधित कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की सामग्रियों का अपचारी किशोरों से आदान-प्रदान न हो। कौशल विकास प्रशिक्षण पर होने वाला सभी व्यय आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। संस्था का नाम - स्वीकृत क्षमता - वर्तमान में आवासित बच्चे व महिलाएं राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) - 50 - 129 बच्चे व 54 महिलाएंराजकीय महिला शरणालय - 75 - 47 महिलाए व 5 बच्चे प्रतीक्षा बालिका आश्रय गृह - 25 - 28 स्नेहालय खुला आश्रय गृह - 25 - 19 एशियन सहयोगी संस्था - 40 - 16प्रोविडेंस होम (शिशु) - 25 - 26प्रोविडेंस होम (बालिका गृह ) - 50 - 15 आसरा विशेष स्कूल - 25 - 22 आवासित किशोरों के स्किल डेवलपमेंट के लिए जुवेनाइल ट्रेनिंग स्टार्ट की गई है। इनके कौशल विकास से वह अपने रोजगार की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। - विजय किरण आनंद, डीएम

Posted By: Inextlive