- बुधवार को पांच ट्रेंस थी कैंसिल, आगे भी कैंसिल हो सकती हैं ट्रेंस

GORAKHPUR: हरियाणा में हुए जाट आंदोलन की तपिश अब भी बरकरार है। आंदोलन खत्म हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसका असर अब भी रेलवे पर लगातार पड़ रहा है। इसकी वजह से ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला अब भी बरकरार है। बुधवार को जहां गोरखधाम, आम्रपाली सहित पांच ट्रेनें कैंसिल रहीं, वहीं गुरुवार को भी गोरखधाम, जम्मूतवी समेत छह ट्रेंस कैंसिल रहेंगी। ट्रेनों के कैंसिल होने से पैसेंजर्स दूसरी ट्रेनों और अन्य संसाधनों का सहारा लेना पड़ा।

स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा

एक साथ पांच ट्रेनों के कैंसिल रहने से स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कुछ भीड़ टिकट काउंटर टिकट वापसी को लेकर नजर आई। वापसी 72 घंटे कर दिए जाने के बाद भीड़ भी आम दिनों की अपेक्षा कम ही रही। दरअसल स्टेशन के सभी प्लेटफॉ‌र्म्स पर ट्रेनों के कैंसिलेशन की सूचना सुबह से ही दी जा रही थी।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

-25 फरवरी को गोरखपुर से चलने वाली 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस

-24 फरवरी को अमृतसर से चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस

-24 फरवरी को अमृतसर से चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस

-24 फरवरी को गुवाहाटी चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस

-24 फरवरी को अमृतसर से चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस

-24 फरवरी को चंडीगढ़ से चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ टाउन एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive