छह स्टाफ नर्स को भेजा गया ट्रामा सेंटर
- नर्सो की बाल रोग विभाग में थी तैनाती
- हटाने के लिए प्राचार्य को भेजा गया था गोपनीय पत्र GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में पिछली बार नर्स के साथ हुए छेड़खानी के मामले में हटाने के लिए गोपनीय पत्र जारी किए गए, लेकिन उस दौरान प्राचार्य ने उन्हें हटाने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने छह स्टाफ नर्सो को बाल रोग विभाग से ट्रामा सेंटर में तैनात करने का आदेश दिया है। छेड़खानी का लगाया था आरोपमेडिकल कॉलेज में आपसी मतभेद होने की वजह से कई मामले उजागर होते रहे हैं। पिछले माह बाल रोग विभाग में ड्यूटी पर तैनात एक स्टाफ नर्स ने एक डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। यह मसला कैंपस में चर्चा का विषय बना रहा। इसे लेकर पीडि़ता ने पुलिस व मेडिकल कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी। सूत्रों के मुताबिक पिछले रोज स्टाफ नर्सो को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए एक गोपनीय पत्र जारी किए गए थे। इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य डॉ। राजीव मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए बाल रोग विभाग में कार्यरत छह स्टाफ नर्सो का ट्रामा सेंटर में तैनात कर दिया।