प्रेसीडेंट विजिट: 6 स्थानों पर बनेंगे सेफ हाउस
गोरखपुर (ब्यूरो).प्रेसीडेंट के प्रोटोकॉल के अनुसार जिला अस्पताल में सेफ हाउस तैयार किया गया है। वहीं एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस के साथ रेफर सेंटर भी बनाया गया है। इतना ही नहीं एयरपोर्ट, गीता प्रेस, सर्किट हाउस और गोरखनाथ मंदिर में भी सेफ हाउस तैयार किया जा रहा है। फ्लीट के लिए देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर से एलएस एंबुलेंस मंगाई गई हैं। सेफ हाउस और एंबुलेंस में तीन-तीन विशेषज्ञ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की गई हैं। फ्लीट के साथ ये रहेंगे मुस्तैद जानकारी के अनुसार फ्लीट में एडवांस लाइफ सपोर्ट, बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, डॉक्टर्स की टीम, दवा और उपकरण रहेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार फ्लीट के साथ लगाई गई एंबुलेंस और अस्पतालों में बने सेफ हाउस में फिजिशियन, सर्जन, आर्थो, पैथोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेसिस्ट, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय की ड््यूटी लगाई गई है। प्राइवेट हॉस्पिटल भी अलर्ट
प्रेसीडेंट विजिट को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने सिटी के प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी अलर्ट मोड पर रखा है। हॉस्पिटल में ओटी के साथ-साथ दस बेड आरक्षित किए गए हैं ताकि आपातकालीन स्थित से निपटा जा सके। हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली सूचना के अनुसार सिटी के सावित्री हॉस्पिटल, पल्स, होप पैनिशिया, शाही ग्लोबल, राजवंशी अन्य हॉस्पिटल्स को अलर्ट किया गया है।