सिटी में बेजुबानों से क्रूरता का एक मामला सामने आया है. एक व्यापारी ने एक साथ 6 कुत्तों को जहर देकर मार दिया. वहीं क्रूरता की सभी हदों को पार करते हुए बाकी बचे कुत्ते के बच्चों पर पेट्रोल डालकर उन्हें भी मार डाला.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जब अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो व्यापारी उनसे उलझ गया। बेजुबानों पर हुई क्रूरता देख वहां के अन्य व्यापारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची डॉयल 112 की पुलिस वहां पहुंची। पब्लिक के हंगामा करने के बाद व्यापारी पर पशु क्रूरता का मुकदमा कैंट थाने में दर्ज हुआ।मोबाइल की दुकान चलाता है आरोपीगोरखनाथ इलाके के हुमांयुपुर के रहने वाले गौरव साधवानी ने कैंट पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया कि कैंट इलाके के खोवा मंडी गली स्थित होटल सन प्लाजा के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स में उनकी दुकान है। दुकान के उपर कमरे में गुरमुख एलानी उर्फ गंगाराज नाम का एक व्यक्ति भी किराए पर कमरा लेकर एराइज कम्प्यूटर नाम से मोबाइल की दुकान चलाता है। इन दिनों कॉम्प्लेक्स में एक कुतिया ने कुछ बच्चों को जन्म दिया था। मंगलवार को कुत्ते अपनी मां के साथ खेल रहे थे।


जहर देकर कुत्तों को मार डाला

इस बीच गुरमुख एलानी उर्फ गंगाराज वहां पहुंचा और खाने की चीज में जहर मिलाकर कुत्तों को खिला दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपी को ऐसा करते गौरव और अन्य व्यापारियों ने देख लिया तो इसका विरोध किया। आरोपी गुरमुख एलानी उर्फ गंगाराज ने क्रूरता की सभी हदों को पार करते हुए बाकी बचे कुत्ते के बच्चों पर पेट्रोल डालकर उन्हें भी मार डाला। इस घटना के बाद कॉम्प्लेक्स के सभी व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अब कैंट पुलिस को सामूहिक रुप से तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियत 1960 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने शव ले जाने से रोकाकुत्तों की मौत की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के सफाई कर्मी मृत कुत्तों को ले जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन, नाराज व्यापारियों ने उन्हें शवों को ले नहीं जाने दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई नहीं होगी, वे शवों को यहीं रखे रहेंगे।

Posted By: Inextlive