तहसील दिवस
साहब, मैं जिंदा हूं
तहसील दिवस में पहुंचे शख्स ने बताया कि उसे कागज पर दिखाया गया मृत खजनी एसडीएम ने लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ दिया एफआईआर दर्ज करने का आदेश GORAKHPUR:साहब मैं मर चुका हूं। मगर इस बारे में मुझे क्या पूरे परिवार को नहीं मालूम है। मगर सरकारी कागजों में मेरी मौत हो चुकी है। यह सुनते ही खजनी तहसील में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद सभी अधिकारियों की निगाह उस शख्स पर पड़ी, जो बार-बार अपने मर चुके होने की बात कह रहा था। मलहनपार टिकरिया निवासी जोखू ट्यूज्डे को तहसील दिवस के मौके पर खजनी पहुंचा। जहां एसडीएम माया शंकर यादव की अध्यक्षता में फरियाद सुनी जा रही थी। जोखू की बात सुनते ही एसडीएम खजनी ने तुरंत बीडीओ को जांच का निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसी तरह जिले अन्य तहसीलों में भी तहसील दिवस पर फरियाद सुनी गई।
हर मामले को करें रीचेकसदर तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी आने वाले मामलों की शिकायत को निस्तारित करने के साथ उनको रीचेक भी करें। जिससे यह पता चल सकेगा कि कंप्लेंट सिर्फ कागज पर खत्म हुई है या हकीकत में। सदर तहसील में 142 मामलों की शिकायत आई, जिसमें एक मामले का तुरंत निस्तारण किया गया। सदर तहसील में अधिक गर्मी पड़ने से एक अधिकारी भी गश्त खाकर गिर पड़े। उन्हें पानी पिलाकर खुली हवा में ले जाया गया। तहसील दिवस में एसएसपी प्रदीप कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत, एसडीएम सदर नेहा प्रकाश समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह कैंपियरगंज, गोला, बांसगांव, सहजनवां और चौरीचौरा तहसील दिवस में भी फरियादियों की समस्या सुनी गई।