- मैनुअल सिग्नल पर स्टेशन पहुंचाई गई सत्याग्रह और बिहार संपर्क क्रांति

- 15 मिनट की बारिश में शॉर्ट सर्किट की वजह से सिग्नल हुआ फेल

GORAKHPUR : सैटर्डे हुई महज 15 मिनट की बारिश ने स्टेशन एडमिनिस्ट्रेशन की पोल खोल दी। बारिश की वजह से जहां प्लेटफॉर्म पर कई जगह पानी लग गया, वहीं दूसरी ओर पूर्वी यार्ड की ओर रेलवे ट्रैक पर भी पानी जमा हो गया। इसकी वजह से सिग्नल फेल हो गया, जिससे सत्याग्रह एक्सप्रेस को कैंट पर रोकना पड़ा। वहीं बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मैनुअल पास देकर स्टेशन तक पहुंचाया गया।

बारिश के बाद सिग्नल फेल

बारिश के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस कैंट में खड़ी हुई। इसको चलाने के लिए स्टेशन मास्टर ने जब सिग्नल मांगा तो पता चला कि शार्ट सर्किट से सिग्नल में गड़बड़ी आ गई है, जिसकी वजह से वह लाल हो गया है। इसकी वजह से ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। रेलवे एंप्लाइज ने जब इसकी चेकिंग की तो पता चला कि प्लेटफॉर्म 2, 3 और पांच के साथ ही गुड्स लाइन 7,8 और 9 का भी सिग्नल फेल हो गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर डिपार्टमेंट के ऑफिसर स्टेशन पर पहुंच गए।

मैनुअल पास के जरिए चलाई ट्रेन

इस बीच गाडि़यों को चलाने के लिए कंट्रोल रूम और ऑपरेटिंग के ऑफिसर्स ने मालगाड़ी को रोककर ट्रेंस को कालिंग ऑन (मैनुअल पास)के जरिए रवाना किया। ट्रैक मैन और प्वाइंट्स मैन की देख-रेख में बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस और फिर सत्याग्रह एक्सप्रेस को रवाना किया गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से सत्याग्रह एक्सप्रेस करीब 45 मिनट और बिहार संपर्क क्रांति करीब 30 मिनट देर से गोरखपुर स्टेशन पहुंची। इस दौरान प्लेटफॉर्म की बिजली भी गुल हो गई और करीब 15 मिनट पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा।

Posted By: Inextlive