जिले में दौड़ रही 214 प्राइवेट एंबुलेंस की फिटनेस एक्सपायर हो चुकी है और बावजूद इसके पेशेंट्स को लेकर दौड़ लगा रही हैं. चौंका देने वाली बात यह है कि यह किसी छुटभैये की नहीं बल्कि शहर के रिनाउंड हॉस्पिटल की एंबुलेंस हैं जो मानकों की अनदेखी कर रही हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर के प्रशासन जागा है और अनफिट एंबुलेंस मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है। मगर अब तक एक भी एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। जबकि रोजाना यह मरीजों की जान से खिलावाड़ कर रहे हैं।बरेली में हुआ था हादसाबीते दिनों बरेली में एक हादसा हुआ जिसमें एक एंबुलेंस में सवार सात लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने एक रिएलिटी चेक किया, जिसमें पाया गया कि शहर की 214 प्राइवेट एंबुलेंस बिना फिटनेस के दौड़ रही हैं। इस मामले में गोरखपुर आरटीओ की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें 214 एंबुलेंस संचालकों और उसके हॉस्पिटल के नाम भी दिए गए हैं। इन्हें नोटिस तो दे दी गई है, लेकिन कार्रवाई कब होगी, इसका इंतजार है।ये हॉसिपटल हैं शामिल


अनफिट एंबुलेंस दौड़ाने के मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज, फातिमा हॉस्पिटल, आर्यन हॉस्पिटल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, प्राइड हॉस्पिटल, विनायक नर्सिंग होम, कान्हा हेल्थ केयर, हसीना बेगम सेवा संस्थान, जनसेवा हॉस्पिटल, उज्जवल प्रकाश हॉस्पिटल, सत्यम नर्सिंग होम, राम जानकी हॉस्पिटल, किवी हेल्थ केयर, जया हॉस्पिटल, मृत्युंजय हॉस्पिटल, शांति फाउंडेशन, दूधनाथ हॉस्पिटल समेत 214 के नाम शामिल हैं।वर्जन

यदि बिना फिटनेस के एंबुलेंस संचालित हो रहे हैं तो गलत है। ये एंबुलेंस कहीं ना कहीं हादसे का कारण बनते हैं। बहुत से ऐसे संचालक हैं जो कि दूसरे का नाम पर एंबुलेंस चला रहे है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए। - डॉ। एसएस शाही, अध्यक्ष, आईएमएसिटी में बिना फिटनेस के एंबुलेंस संचालित हो रही है तो संचालकों को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive