GORAKHPUR : जिला अस्पताल में पेशेंट्स के साथ इलाज में लापरवाही, पेशेंट्स की परेशानी और भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाया है। एसआईसी ने डॉक्टर्स को सुबह नौ बजे से ओपीडी में रहने का फरमान सुनाया है। जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही पेशेंट्स का आना जाना लगा रहता है। पर्ची काउंटर से लेकर डॉक्टर कक्ष तक पेशेंट्स की लम्बी लाइन लग जाती थी। डॉक्टर्स के ओपीडी में लेट पहुंचने की वजह से पेशेंट्स को काफी परेशानी होती थी। कई बार हंगामे और मारपीट की नौबत तक आ जाती थी। इसी को लेकर एसआईसी ने ये आदेश दिया है। अस्पताल प्रशासन ने आदेश दिया है कि डॉक्टर्स नौ बजे से पहले ही वार्डो का राउंड कर लें और नौ बजे ओपीडी के अंदर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive