घोटाले के मामले में एसआईसी पर गिरी गाज
GORAKHPUR:
महिला अस्पताल में पिछले दिनों दवा व उपकरणों की खरीद के मामला प्रकाश में आया था। कमिश्नर से जांच की थी। इस मामले में उन्हों ने शासन से जांच की मांग की थी। आखिरकार जांच का असर बुधवार को दिखाई दिया। यूपी के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के आदेश पर महिला अस्पताल की एसआईसी डॉ। नीना त्रिपाठी का तबादला फैजाबाद कर दिया गया। साथ ही एक डॉक्टर समेत दो अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। महिला अस्पताल के एसआईसी का तबादलाएसआईसी डॉ। नीना त्रिपाठी पर काफी दिनों से महिला अस्पताल की जिम्मेदारी थी। जब दवा और उपकरण की खरीद में हुए घोटाले का मामला सामने आया तो अस्पताल के जिम्मेदार की पोल खुल गई। इस मामले में कमिश्नर ने पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया। जांच शुरू होने के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसआईसी डॉ। नीना त्रिपाठी बिना किसी को बताए अवकाश पर चली गई। इसके बाद एडी हेल्थ ने अवकाश के संबंध में कार्यवाहक एसआईसी को पत्र भेजा। लेकिन इसके बाद भी जवाब नहीं मिला। अवकाश से आने के बाद उन्होंने अपना प्रार्थना पत्र भेजा। बुधवार को आदेश पर एसआईसी पर गाज गिर गई है। एसआईसी डॉ। नीना त्रिपाठी का तबादला फैजाबाद कर दिया गया। यूपी सरकार के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वहीं एक डॉक्टर समेत दो अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है। कमिश्नर ने इस मामले की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी।