-एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी से बचा हंगामा

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: डिस्ट्रिक हॉस्पिटल के एआरवी सेंटर में एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने पर जमकर हंगामा मचाया। एआरवी और दवाइयों की कमी का खामियाजा मरीजों को पांच दिन से भुगत रहे हैं। मंडे मार्निग एआरवी सेंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी थी, लेकिन इंजेक्शन नहीं होने से मरीजों में मायूसी मिली। कुछ तो एडमिस्ट्रिेशन की लचर व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे थे। वहीं ओपीडी के दवा काउंटर पर कुछ ही दवाइयां थी, बाकी के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

गोरखनाथ के रसूलपुर निवासी अरमनाथ को कुते ने काट रखा था। एक ही इजेक्शन लगाया गया था, बाकी लगने थे। इंजेक्शन खत्म होने से लग नहींसके। मोहद्दीपुर के प्रवीन सिंह ने को दो इंजेक्शन लगे थे। अंतिम लगना था लेकिन पांच दिनों से वैक्सीन की कमी के नाम मायूस होना पड़ा।

कूडाघाट की कांती देवी को कुत्ता काट लिया। इसके बाद वह पहला इजेक्शन एआरवी सेंटर पर लगा था। इसके बाद से वह एंटी रैबीज के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रही है। जिला अस्पताल आए मरीजों को एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी के नाते घर लौटना पड़ा।

वर्जन

मरीजों की संख्या को देखते हुए एंटी रैबीज वैक्सीन की खरीदारी की गई है। कुछ मरीजों को इजेक्शन लगाया गया। वैक्सीन की कमी को दूर किया जा रहा है।

डा.एचआर यादव, एसआईसी, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive