-इलाहाबाद, वाराणसी और लखनऊ से सप्लाई हुई स्लो, बढ़ी मुश्किलें

-पेट्रोलियम कंपनियां और डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट के आला अधिकारी बैकलॉग समाप्त करने में जुटे

GORAKHPUR: इन दिनों फिर से शहर में एलपीजी सिलेंडर के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पिछले तीन दिनों से एलपीजी सिलेंडर के लिए कंज्यूमर्स सुबह से ही गैस गोदामों पर लाइनें लगाने लगे हैं। कुछ एजेंसीज होम डिलीवरी कर रहे हैं तो कुछ एजेंसीज बंद चल रही हैं। शुक्रवार की सुबह हिमांशु गैस एजेंसी पर सिलेंडर लेने गए कुछ कंज्यूमर्स से डिलीवरी को लेकर कहासुनी हो गई। काफी देर तक गोदाम पर हंगामा भी चलता रहा, लेकिन कोई जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। उधर गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि सप्लाई समय से न मिलने के कारण हजारों का बैकलॉग बढ़ गया है। जैसे-जैसे गाडि़यां आ रही हैं। डिलीवरी की जा रही है।

सप्लाई चरमराई

तमाम दावों के बावजूद सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण डिलीवरी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यही वजह है कि एलपीजी कंज्यूमर्स और गैस एजेंसी संचालकों के बीच गोदाम पर डिलीवरी को लेकर नोक-झोंक हो रही है। शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे हिमांशु गैस गोदाम पर राप्तीनगर एरिया के कंज्यूमर्स सिलेंडर लेने पहुंचे थे। लाइन भी लंबी लगी थी। इसी बीच कुछ कंज्यूमर्स और वितरित कर रहे गैस एजेंसी के कर्मचारी के बीच सप्लाई को लेकर कहासुनी हो गई। घंटों कंज्यूमर्स और वितरक के बीच हंगामा होता रहा। हैरानी इस बात की रही कि घटना के बाद से मौके पर न तो डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट का कोई अधिकारी पहुंचा और ना ही पेट्रोलियम कंपनी का कोई जिम्मेदार।

फिर से बढ़ गया बैकलॉग

गोरखपुर में पांच लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स हैं। हर एजेंसी पर तीन से पांच हजार तक का बैकलॉग है। हर दिन गैस के लिए उपभोक्ताओं को एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। तरंग, कालिंदी, सावित्री, गंगा, अशोका गैस एजेंसी के गोदाम पर आए दिन कंज्यूमर्स की जबरदस्त भीड़ मची रहती है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि इन दिनों बैकलॉग भी 44 हजार से उपर के करीब पहुंच गया है।

इन गैस एजेंसी पर है हजारों के बैकलॉग

गैस एजेंसी बैकलॉग

तरंग गैस सर्विस 5,400

गंगा गैस सर्विस 5,653

कालिंदी गैस सर्विस 3,884

सूरज गैस एजेंसी 3,564

महेंद्रा गैस एजेंसी 2,945

अशोका गैस एजेंसी 2,964

कर्मा गैस एजेंसी 3,843

हिमांशु गैस एजेंसी 5,434

सुशीला गैस एजेंसी 3,724

गोरखपुर ट्रेडिंग गैस एजेंसी 2,132

सावित्री गैस एजेंसी 4,873

टोटल - 44,416

इन जगहों से आते हैं सिलिंडर

लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, एचटीसी, गोरखपुर से सप्लाई होती है।

सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। जहां दिक्कत आ रही है उसे भी दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

-चेतन पटवारी, एरिया मैनेजर, आईओसी

इधर कुछ दिनों से सप्लाई व्यवस्था चरमराई है। इसे दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द से जल्द सुचारू रूप से डिलीवरी शुरू करा दी जाएगी।

- गंगा सागर राय, अध्यक्ष, पूर्वाचल एलपीजी गैस एसोसिएशन

Posted By: Inextlive