मोबाइल, प्रॉविजन स्टोर्स पर बेच रहे कारतूस!
- दुकानदार को उठाने पर पब्लिक ने किया सड़क जाम
- यशवंत हत्याकांड के आरोपियों का करीबी है ठेकेदार GORAKHPUR: सिटी में मोबाइल और स्टेशनरी की शॉप्स पर कारतूस बिक रहा है। असुरन में मोबाइल शॉप में कारतूस मिलने के बाद नंदानगर में प्रोविजन स्टोर्स में कारतूस, चरस मिला। सामान बरामद होने पर पुलिस ने शॉप ऑनर को उठा लिया। साजिश की संभावना में पब्लिक ने नंदानगर में गोरखपुर-कुशीनगर हाइवे जाम करके प्रदर्शन किया। शाम सात बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक जाम लगा रहा। झोला रख गए दंपति, अचानक आ धमकी पुलिसशाहपुर एरिया के नंदानगर में चरनजीत सिंह का आरके प्राविजन स्टोर्स है। संडे इवनिंग करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार दंपति शॉप पर पहुंचे। नई किताबों से भरा झोला दुकान पर रखकर सामान की पर्ची थमाई। सामान निकालने की बात करके दंपति चले गए। उनके जाने के थोड़ी देर बाद पुलिस आ धमकी। चरनजीत सिंह को पुलिस पकड़ लिया। झोले से चरस और कारतूस निकालकर दिखाया। दुकानदार के पकड़े जाने पर पब्लिक गुस्सा हो गई। लोगों ने चरनजीत सिंह को फंसाने का आरोप लगाते हुए हाइवे जाम कर दिया।
यशवंत सिंह हत्याकांड से जुड़े घटना के तारपब्लिक ने आरोप लगाया कि चरनजीत सिंह को फंसाया गया है। करीब पांच साल पहले दुकान में मोबाइल रिचार्ज को लेकर चरनजीत के भतीजे यशवंत की हत्या कर दी गई। मोहल्ले के सिंटू और पिंटू पर हत्या का आरोप लगा। कोर्ट का फैसला जल्द ही आने वाला है। पब्लिक ने आशंका जताई कि चरनजीत सिंह को जेल भेजवाकर मुकदमा प्रभावित करने की साजिश हुई। दंपति के जाने के बाद अचानक पुलिस का पहुंचना लोगों को खटक रहा है। दो दिन पहले असुरन में मोबाइल शॉप से पुलिस ने कारतूस बरामद किया था।
ठेकेदार के घर आते जाते हैं पुलिस अधिकारी जाम लगा रहे लोगों ने एक पुलिस अधिकारी पर अंगुली उठाई। कहा कि यशवंत सिंह मर्डर के आरोपियों का ठेकेदार करीबी है। ठेकेदार के घर आए दिन दावत पानी में वह पुलिस अधिकारी आते हैं। पुलिस अधिकारी से सांठगांठ करके ठेकेदार ने साजिश रची है। ताकि मर्डर के आरोपियों को लाभ पहुंचाया जा सके। उधर चरनजीत सिंह ने बताया कि वह शॉप में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की तैयारी कर रहा था। सीसीटीवी कैमरा होता तो झोला रखने वाली दंपति की पहचान हो जाती। इस मामले की जांच की जा रही है। दुकान के भीतर से सामान बरामद हुआ। सूचना देने वाले की भी जांच की जाएगी।सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी