Gorakhpur News : बकाया रुपए नहीं देने पर दुकानदार ने कर दी ठेकेदार की हत्या
गोरखपुर (ब्यूरो)। सहजनवां पुलिस ने शुक्रवार को सहबाजगंज के विधु महेश तिवारी और कर्मचारी महराजगंज के पुरैना रजवल बाजार के सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गये कुदाल की बेट और ठेकेदार से लूटी गई मोबाइल भी बरामद कर लिया है।दो लाख रुपए का था बकाया
पुलिस लाइन में घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी उत्तरी ने बताया कि सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज के रहने वाले योगेन्द्र त्रिपाठी गीडा क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। महेश के हार्डवेयर की दुकान से वह सामान की खरीददारी करते थे। करीब दो लाख रुपये सामान का बकाया हो गया था। 13 सितंबर की शाम को दुकानदार ने कर्मचारी सूरज को योगेंद्र के घर रुपये मांगने के लिए भेजा। योगेन्द्र ने कुछ दिनों में किये गये काम का भुगतान होने पर बकाया देने की बात कही। बावजूद कर्मचारी नहीं माना। इसके बाद योगेन्द्र अपने बेटे के साथ दुकान पर पहुंचे और बात दोहराई। कुदाल के बेट से किया हमला
इस पर दुकानदार विवाद करने लगा और उनके बेटे पर कुदाल के बेट से हमला कर दिया। घायल होकर नीचे गिरने पर योगेन्द्र बेटे के बचाव में पहुंचे तो आरोपित ने उनके सिर पर हमला कर दिया। अस्पताल जाते समय योगेन्द्र की मृत्यु हो गई। सहजनवां थाना प्रभारी इत्यानन्द पाण्डेय ने सीहापार ओवरब्रिज से आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।