परिवार को बंधक बना किराना व्यापारी को लूटा
- गोला एरिया के जानीपुर में चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- कैश बाक्स भी अपने साथ उठा ले गए बदमाश द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गोला एरिया के जानीपुर में बदमाशों ने किराना व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश शॉप में रखा कैश बॉक्स भी उठा ले गए। किसी तरह फैमिली मेंबर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में बंद लोगों को बाहर निकला। शॉप ओनर की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में लगी है। असलहे के बल पर बनाया बंधकगोला एरिया के जानीपुर निवासी राजेश कुमार जायसवाल की चौराहे पर ही मकान है। इसी में वे किराना का थोक कारोबार करते हैं। ट्यूज्डे की रात लगभग 11 बजे राजेश अपने फैमिली मेंबर्स के साथ दुकान के बाहर बैठा था। इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने असलहे के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। सभी को एक कमरे में बंदकर लूटपाट की। राजेश ने बताया कि शॉप में कैश बाक्स में रखा एक लाख रुपए नकद और जरूरी कागजात भी बदमाश साथ लेते गए। सभी बदमाश अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी।
संदूक तोड़ने का किया प्रयासबदमाशों ने शॉप के अंदर रखे तिजोरी का ताला असलहे के बल पर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन इसमें वे असफल रहे। केवल उनके हाथ कैश बाक्स ही लग पाया। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश गोला की ओर फरार हो गए।
सूचना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस व्यापारी के यहां लूट की घटना के एक घंटे बाद सीओ गोला और थाने की पुलिस पहुंची। व्यापारी ने बताया कि घटना के बाद ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी लेकिन 100 नंबर निष्क्रिय था। मामले की जानकारी हुई है। मौके पर पहुंचकर व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी भी ली गई है। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है। अनिल यादव, एसओ, गोला