-ग‌र्ल्स क्रिकेट के बाद पहली बार बनेगी शूटिंग टीम

-रजिस्ट्रेशन के बाद फ्राइडे को पडरौना में होगा ट्रायल

GORAKHPUR : एजुकेशन के साथ अब डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी का नाम स्पो‌र्ट्स में भी लिया जाएगा। पहली बार कॉम्प्टीशन का हिस्सा बनने गई ग‌र्ल्स क्रिकेट टीम जहां जलवा बिखेर रही है, वहीं शूटिंग टीम बनाने का प्रयास चल रहा है। स्पो‌र्ट्स काउंसिल के मेंबर सिटी में सुविधा न होने के बावजूद शूटिंग टीम बनाने जा रहे हैं। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हैं। कई खिलाड़ी अपने निजी सोर्स के तहत शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिन्हें एक प्लेटफॉर्म देना जरूरी है। यूनिवर्सिटी टीम के सेलेक्शन के लिए ट्रायल फ्राइडे को पडरौना में होगा।

शूटिंग का नाम नहीं, फिर भी तीन ने कराया रजिस्ट्रेशन

गोरखपुर में शूटिंग का नाम सिर्फ शौक में लिया जाता है। यहां स्पो‌र्ट्स के नाम पर शूटिंग के लिए कुछ भी नहीं है। रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम है, पर शूटिंग रेंज नहीं। स्पो‌र्ट्स कॉलेज है, पर शूटिंग रेंज नहीं। राइफल एसोसिएशन है, शूटिंग रेंज भी है, पर बदहाल, जिस पर कब प्रैक्टिस या कॉम्प्टीशन हुआ था, किसी को याद नहीं होगा। इसके बावजूद यूनिवर्सिटी टीम के ट्रायल के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन में ट्यूज्डे को तीन स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। क्7 दिसंबर तक इस गेम के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। गोरखपुर में यूनिवर्सिटी तो दूर किसी भी कॉलेज में शूटिंग रेंज नहीं है। इससे टीम के सेलेक्शन के लिए ट्रायल पडरौना के एक कॉलेज में होगा। जहां शूटिंग रेंज बनी है।

खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्टूडेंट्स जिस गेम की इंक्वायरी करते हैं, अगर उस गेम की टीम कॉम्प्टीशन में नहीं जाती है तो प्रयास कर टीम बनाई जाएगी। इस साल शूटिंग की इंक्वायरी आई थी, प्रयास कर टीम भेजी जाएगी। मिनिमम चार मेंबर होने चाहिए। अगर ब् ग‌र्ल्स या ब् ब्वॉयज मिल गए तो डीडीयू यूनिवर्सिटी की शूटिंग टीम पहली बार पार्टिसिपेट जरूर करेगी।

डॉ। हर्ष सिन्हा, प्रेसिडेंट, स्पो‌र्ट्स काउंसिल डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive