गोलियों ने बढ़ाई गर्मी
- रेलवे स्टेशन रोड पर बदमाशों ने दागी गोली
- जीडीए के पास युवक पर किया जानलेवा हमला GORAKHPUR: सिटी में ताबड़तोड़ हो रही फायरिंग से गर्मी बढ़ गई है। तमंचों से खेल रहे बदमाश गोली दागकर पुलिस को अपनी हनक का अहसास करा रहे हैं। बीते ख्ब् घंटे के भीतर दो जगहों पर अवैध असलहे गरजे। रेलवे स्टेशन रोड पर संडे नाइट दो बजे हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई। इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। होटल में बीयर नहीं मिली तो दागी गोलियांरेलवे स्टेशन रोड पर संडे नाइट दो बजे बदमाशों ने फायरिंग की। ट्रैफिक तिराहे के नजदीक एक होटल में बीयर पीने पहुंचे बदमाशों ने हरकत की। रात में करीब दो बजे दो बाइक सवार छह युवक पहुंचे। होटल में जाकर मैनेजर से बीयर मांगा। बीयर की डिमांड पूरी न होने पर एक युवक ने मैनेजर की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। तभी किसी कर्मचारी ने छनौटे से युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद मामला बिगड़ गया। युवकों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सूचना पाकर पिकेट पर मौजूद कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह पहुंच गए। पांच युवक भाग निकले लेकिन एक युवक को कांस्टेबल ने दबोच लिया। उसके पास से एक रिवाल्वर और पांच कारतूस मिले। उसने खुद को मोहद्दीपुर निवासी सौरभ बताया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया है।
जीडीए आफिस के पास मिलने को बुलाया, मार दी गोली खोराबार एरिया में जीडीए ऑफिस के पास बदमाशों ने गोली चलाई। मंडे इवनिंग कुछ युवकों ने भगत चौराहा निवासी आशुतोष पांडेय पर गोली चला दी। लेकिन हमले में वह बाल बाल बच गया। शोर शराब सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर फरार हो गए। घबराया आशुतोष तारामंडल चौकी में पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि जीडीए आफिस के पास कुछ लोगों ने उसे शाम चार बजे मिलने को बुलाया। वह वहां पहुंचा तभी तमंचा निकालकर गोली चला दी। आशुतोष ने कहा बारात में मारपीट से मना करने पर कुछ लोग उससे नाराज हैं। तारामंडल चौकी पुलिस गोली चलाने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है। होटल मालकिन में गोली चलाने वाले युवक को सिपाहियों ने पकड़ लिया था। उससे पूछताछ की जा रही है। तारामंडल एरिया में गोली चलाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। सभी युवकों और उनके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी