दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एनुअल एथलेटिक्स मीट 2023-24 का समापन शनिवार को हुआ. इवेंट के आखिरी दिन भी कई पुराने रिकॉर्ड टूटे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।तीन दिन तक चले इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज ओवरऑल चैंपियन बना। साथ ही दो गोल्ड और एक सिल्वर के साथ शिवा कांदू को बेस्ट एथलीट (मेल) चुना गया। वहीं, तीन गोल्ड मेडल के साथ रूबी कश्यप को बेस्ट फीमेल एथलीट का खिताब दिया गया। हाफ मैराथॉन का टूटा रिकॉर्डएथलेटिक्स मीट के आखिरी दिन कुल 14 इवेंट्स ऑर्गनाइज हुए। हाफ मैराथॉन मेल केटेगरी में बीवाईएम पीजी कॉलेज, भटनी, देवरिया के शिवा कांदू ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। शिवा ने 1:09:22 के साथ रैनाथ ब्रह्मदेव पीजी कॉलेज के जितेंद्र राजभर का 1:10:04 का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। फाइनल डे के रिजल्ट


इवेंट फस्र्ट सेकेंड थर्डहाफ मैराथॉन (मेल) शिवा कांदू रोहित कुमार हरिओम पासवान

हाफ मैराथॉन (फीमेल) निशा संजीदा खातून सावित्रीहैमर थ्रो (मेल) मो। दानिश शैलेश यादव अश्वनी कुमार भारती हैमर थ्रो (फीमेल) अंजली सिंह मधु यादव सुष्मिता त्रिपाठी400 मी। हर्डल (मेल) अभय सिंह कुलदीप यादव विकास राजपूत 400 मी। हर्डल (फीमेल) मधुबाला यादव निक्की गुप्ता अंशु चौरसिया 3000 मी। स्टीपल चेज (मेल) जीतू गुर्जर विकास कुमार विपिन कुमार

3000 मी। स्टीपल चेज (फीमेल) अंजलि पटेल प्रीति सिंह रौनक यादव100 मी। रेस (मेल) रवि यादव अभिजीत सिंह हर्ष कुमार 100 मी। रेस (फीमेल) मौसमी राय रिया सिंह गौतम काजल राजभर 4 गुणा 100 मी। रिले (मेल) बीवाईएमपीजी डीडीयूजीयू केआरपीजी 4 गुणा 100 मी। रिले (फीमेल) बीवाईएमपीजी डीडीयूजीयू नेशनल पीजी 4 गुणा 400 मी। रिले (मेल) बीवाईएमपीजी अखिलभाग्य पीजी डीवीएनपीजी4 गुणा 400 मी। रिले (फीमेल) बीवाईएमपीजी डीडीयूजीयू सेंट जोसेफ वूमेनवीसी की टीम ने जीता टग ऑफ वॉर
एनुअल एथलेटिक्स मीट के समापन पर टीचर्स के बीच टग ऑफ वॉर इवेंट ऑर्गनाइज हुआ। जिसके लिए दो टीमें बनाई गई थी। गेम में वीसी-11 विनर बनी जबकि एथलेटिक एसोसिएशन की टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीचर्स की रस्साकशी को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह रहा और खींचतान के दौरान खूब तालियां बजीं। वीसी टीम के कप्तान रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी और क्रीडा परिषद अध्यक्ष टीम के कप्तान प्रो। विमलेश मिश्र रहे। डॉ। आरती बनीं विनरफीमेल टीचर्स ने एथलेटिक मीट में आयोजित म्यूजिकल चेयर कॉम्प्टीशन में बड़े उत्साह के साथ पार्टिसिपेट किया और कुर्सी के लिए जमकर प्रयास किया। कुर्सी पाने के इस कॉम्प्टीशन में डॉ। आरती यादव विनर रहीं। प्रो। सुनीता मुर्मू ने सेकेंड पोजीशन हासिल किया। प्रो। प्रदीप मिला लाइफ टाइम अचीवमेंटडिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस स्टडीज के प्रो। प्रदीप यादव को क्रीड़ा परिषद में विभिन्न समयों में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। खेल संस्कृति का होगा विकास
समापन सत्र को संबोधित करते हुए वीसी प्रो। पूनम टंडन ने कहा कि यूनिवर्सिटी में खेल संस्कृति के विकास का प्रयास होगा। यहां के स्टूडेंट्स को खेल में अधिक सहभागिता करनी होगी। आज खेल का समापन नहीं है बल्कि इसे शुरुआत समझना चाहिए। अगले साल ऑर्गनाइज होने वाले कॉम्प्टीशन में स्टूडेंट्स की संख्या को बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चलना होगा। चीफ गेस्ट इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर सुमन देवी ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे पूर्वजों के खून में है। प्रत्येक व्यक्ति के भीतर खेल की प्रतिभा छिपी होती है, उसे पहचान कर और अभ्यास के साथ निखारा जा सकता है। 418 प्लेयर्स ने किया पार्टिसिपेटगेस्ट्स का वेलकम करते हुए क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो। विमलेश मिश्र ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है। यह हमारे स्वस्थ्य, मानसिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है। तीन दिवसीय आयोजन का रिपोर्ट सचिव डॉ। राजवीर सिंह ने प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस आयोजन में कुल 35 टीमें शामिल हुईं, 418 खिलाडिय़ों ने सहभागिता की और 168 मेडल वितरित किए गए। स्पेशल गेस्ट के रूप में रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी उपस्थिति रहे। समापन कार्यक्रम का संचालन सह सचिव डॉ। मनीष पांडेय ने किया। खेल के सत्र का संयोजन प्रो। सुषमा पांडेय ने किया। आभार ज्ञापन क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो। आलोक गोयल और पदक वितरण का संचालन उपाध्यक्ष प्रो। विजय चहल ने किया।

Posted By: Inextlive