राह में रोड़ा बनने पर गई मैनेजर की जान
- डयूटी से घर लौट रहे थे शिप्रा लॉन के मैनेजर
- दो युवकों से पूछताछ में पुलिस को मिले सुराग GORAKHPUR: शिप्रा लान के मैनेजर के मर्डर के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गई है। जांच में जुटी पुलिस को दो युवकों ने अहम सुराग दिए हैं। ट्यूज्डे को मर्डर में यूज असलहे की तलाश में पुलिस भटकती रही। अलबत्ता, यह पता चला कि मोबाइल से बात करने में मैनेजर रोड़ा बन रहे थे। इसलिए बदमाशों ने घर के पास मैनेजर को गोली से उड़ा दिया। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। ख्9 मार्च की रात घर के पास किया मर्डरशिप्रा लॉन के मैनेजर अनूप घोष की फैमिली राजेंद्र नगर पूर्वी स्थित ललितापुरम मोहल्ले में रहती है। ख्9 मार्च की रात करीब पौने नौ बजे अनूप अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। मोहल्ले के मुन्नूलाल के घर के पास पहुंचे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनको गोली मार दी। गोली चलने के बाद लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को भागते देखा। अनूप के मर्डर से सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि सरल स्वभाव के अनूप की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
मोबाइल से बात करने में रोड़ा बने मैनेजर
मामले की जांच में पुलिस जुट गई। इस दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले। पुलिस ने ललितापुरम निवासी सहित दो युवकों को उठाया। पूछताछ में पता चला कि एक लड़की मोबाइल पर युवक से बात करती थी। मैनेजर ने युवक को चेताया था कि वह लड़की से बात न करे। बाद में दूसरे मामले में पुलिस ने युवक को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। सूत्रों का कहना है कि उसके इशारे पर मैनेजर के मर्डर की साजिश रची गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मैनेजर के मर्डर के खुलासे की करीब पुलिस पहुंच गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद असलियत सामने आ सकेगी। हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी