चीफ साहब के बोलते ही आ गई बिजली
- बरहुआं में आई खराबी के कारण राप्तीनगर और विकास नगर सब स्टेशन पर आई प्रॉब्लम
- दो-दो घंटे के शिफ्ट में दी जा रही है बिजली GORAKHPUR: दिन भर बिजली गुल रही और पब्लिक जेई और सब स्टेशन पर बिजली आने के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। जब शाम तीन बजे तक बिजली नहीं आई तो किसी ने चीफ इंजीनियर को कंप्लेन कर दिया। चीफ इंजीनियर ने जब कृष्णानगर और विकास नगर के एसडीओ को फोन लगाकर बिजली गुल होने का कारण पूछा तो बिजली सप्लाई चालू हो गई। बिजली न होने के कारण दोनों एरिया के पांच हजार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। कई जगहों पर परेशानीफर्टिलाइजर मेन सब स्टेशन से विकास नगर सब स्टेशन की बिजली सप्लाई होती है और फर्टिलाइजर को बरहुआं से बिजली मिलती है। गुरुवार रात आई आंधी के बाद से बरहुआं में एक सर्किट काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण फर्टिलाइजर को बिजली कम मिल रही है। इस कारण फर्टिलाइजर से विकास नगर सब स्टेशन को भी बिजली कम मिलने लगी है। बिजली कम मिलने के कारण इस सब स्टेशन से एक साथ दो फीडर को रोस्टरिंग में रखा जा रहा है और अन्य फीडर पर सप्लाई चालू की जा रही है। वहीं गोरखनाथ एरिया में फॉल्ट होने के कारण सुबह नौ बजे से बिजली गुल रही। जिससे हुमायूंपुर, जटेपुर और दिग्विजयनगर कॉलोनी की बिजली शाम चार बजे तक गुल रही। कृष्णा नगर बिना सूचना के मरम्मत कार्य शुरू करने के कारण यहां भी दिन में पांच घंटे तक बिजली गुल रही। दोपहर के समय बिजली गुल होने के कारण पब्लिक को गर्मी ने बेहाल कर दिया। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गो और बच्चों को हुई।
वर्जन पब्लिक ने फोन करके कंप्लेन किया था, उसके बाद उस एरिया को फोन करके बिजली गुल होने का कारण पूछा और तत्काल सप्लाई चालू कराने का आदेश दिया। डीके सिंह, चीफ इंजीनियर बिजली विभाग