बेटी की तरह रहे, सब कुछ उसका है
- आई नेक्स्ट की खबर का इम्पैक्ट
- सुमन के ससुर ने दिया मदद का आश्वासन GORAKHPUR: बेलघाट एरिया के मीरपुर की सुमन को उसका हक मिलेगा। उसकी बेटी का पालन पोषण होगा। आई नेक्स्ट में मामला उजागर होने के बाद ससुरालियों ने यह आश्वासन दिया.आई नेक्स्ट ने सुमन की व्यथा को प्रकाशित किया था। सुमन के ससुर दयानंद ने बताया कि वह हर संभव मदद करने को तैयार हैं। ससुर ने कहा कि उनको मुकदमों में पड़ने का कोई शौक नहीं। बेटे के लापता होने के बाद वह बिल्कुल टूट गए। उनकी बहू झूठी शिकायतें करके बेवजह परेशान कर रही है। ट्यूज्डे को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी। जमा कराएंगे पौत्री के स्कूल की फीसदयानंद ने कहा कि उनकी बहू बेवजह की शिकायतें कर रही है। फर्जी आरोप लगाने की वजह से वह आहत हो गए। बार बार हुई शिकायतों की पीड़ा से नाता तोड़ लिया। इसलिए खुद को उससे अलग कर लिया। बहू ने कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज करा दिया। इसकी वजह से उनको परेशान होना पड़ा। पुत्रवधू और पौत्री का खर्च वहन करने का समझौता भी हो चुका है। लेकिन सुमन इसको मानने को तैयार नहीं होती। पौत्री के स्कूल की फीस भी वह जमा कराते रहते हैं। आगे भी वह मां, बेटी के लालन पालन की जिम्मेदारी उठाएंगे। इसका लिखित पत्र राजघाट पुलिस को दे चुके हैं। ससुर ने दावा किया उन्होंने क्ख् जनवरी को पौत्री के स्कूल की सात हजार फीस जमा करा दी है।
दयानंद ने अपनी पौत्री के स्कूल की फीस जमा कराई है। उन्होंने बहू और पौत्री की मदद का आश्वासन दिया है। किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीके झा, इंस्पेक्टर, थाना राजघाट