पुलिस शर्म करे कि गश्त पर है पब्लिक
- सात घरों में चोरी में 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली कोई सुराग
- दहशत में रायपुर समेत आसपास के गांवों के लोग, रतजगा कर कट रहीं रातें GORAKHPUR: पीपीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के लोगों का पुलिस से भरोसा उठ गया है। सिर्फ रायपुर ही नहीं, आसपास के गांवों के लोग भी खौफ के साए में हैं और रातभर जगकर खुद अपने घर-गांव की रखवाली कर रहे हैं। इधर, पुलिस ने अपनी सुस्ती जारी रखी है और रायपुर के सात घरों में चोरी की वारदात के 48 घंटे बाद भी उसके हाथ खाली हैं। पुलिस की जांच का अंदाज कुछ ऐसा है, मानों मामले का खुलासा खुद-ब-खुद हो जाएगा, वह क्यों सिर खपाने जाए। उड़ी नींद, टूटा भरोसासोमवार की रात रायपुर के सात घरों में चोरी के बाद क्षेत्र के गांवों के लोगों की नींद उड़ गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस के रवैये से लोगों का पुलिस से भी भरोसा उठ सा गया है। चोरी के बाद भी अगली रात पुलिस की गश्ती जीप गांव या आसपास के गांवों में नहीं दिखी। न ही दोबारा पूछताछ के लिए या जांच के लिए गांव में पुलिस पहुंची। चोरी के बाद गांवों के लोग खौफ में हैं। उन्हें अपने जानमाल की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।
लाठी डंडे से रखवाली लोग लाठी डंडा के साथ ग्रुप बनाकर गांव में गश्ती कर रहे हैं। इसके साथ ही 'जागते रहो' का शोर गांव में गूंजने लगा है। जिस घर के सामने से यह टोली निकलती है, उस घर के लोगों के सुर भी इनके सुर में मिल जाते हैं। एक तरफ से गश्त करने वाली टोली के साथ ही घरों में बंद लोग भी जगकर ही रात काट रहे हैं। हर घर से एक सदस्य का जगना सुनिश्चित किया गया है। इस स्थिति से बेखबर पुलिस अपनी लय में काम कर रही है। किसने की मुखबिरी?रायपुर गांव में एक ही रात चार घरों में हुई चोरियों में एक बात खास है कि सभी सूने घरों को निशाना बनाया गया। इनमें से कुछ घरों में काफी समय से ताला लगा हुआ था तो कुछ लोग एक-दो दिन पहले ही कहीं नाते-रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। सवाल यह उठता है कि चोरों को इसकी सटीक जानकारी किस तरह मिली? गांव के लोगों को भी आशंका है कि यहां का कोई व्यक्ति चोरों तक इसकी खबर पहुंचाया या फिर वह उनके साथ ही चोरी की वारदात में शामिल था। यह अपने आप में एक अहम क्लू है जिसे पुलिस नजरअंदाज कर रही है। पुलिस की मानें तो अभी तक उसके पास कोई सुराग नहीं है। दूसरी तरफ उसका यह भी कहना है कि जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। कैसे? इसका जवाब वह नहीं दे पा रही।
रायपुर में चोरी के मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं है लेकिन जल्द ही सफलता हाथ लगने की उम्मीद है। - सत्येन्द्र कुंवर, एसओ, पीपीगंज