- शाहपुर सब स्टेशन पर 80 लाख खर्च करते तो सुधर जाती व्यवस्था

GORAKHPUR : संडे को शाहपुर एरिया के लोग सुबह से लेकर रात तक लोग बिना बिजली के रहे। रात 9 बजे तक बिजली नहीं आई तो पब्लिक सड़क पर उतरी। बिजली मांगने के लिए उतरी पब्लिक को पुलिस ने लाठियां दी। यह पहली बार नहीं था कि शाहपुर की बिजली पूरे दिन गुल रही, ऐसा कई बार हो चुका है। जब आई नेक्स्ट ने इस बिजली कटौती की तहकीकात की तो पता चला कि मोहद्दीपुर से शाहपुर सब स्टेशन को बिजली सप्लाई करने वाली लाइन ओवरलोड है। ओवरलोड होने के कारण यहां अक्सर फॉल्ट हो जाते हैं। अगर इस फीडर के साथ एक और लाइन बिछा दी जाती तो शायद इस फीडर का लोड कम हो जाता और फॉल्ट के कारण बिजली गुल नहीं होती। आलम ये है कि 3 करोड़ रुपए बिल देने वाले भी रात को मच्छर मार रहे हैं।

35 हजार कंज्यूमर्स होते हैं परेशान

शाहपुर सब स्टेशन सिटी के सबसे बड़े एरिया में बिजली सप्लाई करता है। इस सब स्टेशन से पादरी बाजार, शिवपुर सहबाजगंज, घोसीपुरवां, शाहपुर, असुरन चौराहा, बशारतपुर, जेल बाईपास और बिछिया एरिया में बिजली सप्लाई होती है। बिजली विभाग के आंकड़ों की माने तो इस सब स्टेशन से कुल 35 हजार कंज्यूमर्स हैं। अगर एक घर पर औसत 1 हजार रुपए का बिल मानें तो इस सब स्टेशन से प्रत्येक माह 3.50 करोड़ रुपए का बिजली बिल बनता है। हर महीने करीब 3 करोड़ रुपए का बिल विभाग को मिलता है।

मिल जाती फॉल्ट से निजात

मोहद्दीपुर 132 केवीए सब स्टेशन से शाहपुर सब स्टेशन की दूरी 3 से 4 किमी है। यहां 20 साल पहले लाइन बिछाई गई थी जिससे बिजली सप्लाई होती है। कंज्यूमर्स की संख्या अधिक हो जाने के कारण अब यह लाइन ओवरलोडेड हो गई है। एसडीओ वाईके चतुर्वेदी का कहना है कि अगर इस लाइन के साथ एक और लाइन बिछा दी जाती तो लोकल फॉल्ट से निजात मिल जाती। इस लाइन को बिछाने में बिजली विभाग को 70 से 80 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

दिनांक बिजली गुल कारण

1 जुलाई रात 7.45 बजे से रात 2 बजे कौआबाग मोहल्ले में जंफर कटा

6 जुलाई सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे कौआबाग पुलिस चौकी के पास इंसुलेटर पंचर

23 जुलाई सुबह 9 बजे से रात 11 बजे मोहद्दीपुर आरपीएफ परेड ग्राउंड के पास

9 अगस्त सुबह 10.45 बजे से रात 11.30 बजे मोहद्दीपुर आरपीएफ परेड ग्राउंड के पास

13 अगस्त रात 12.30 बजे से रात 1.30 बजे जेल के पास इंसुलेटर पंचर

Posted By: Inextlive