उनको जेल में क्यों ले गई पुलिस
- शाहपुर पुलिस ने दो शातिरों को उठाया
- डिप्टी जेलर के घर में वारदात में शामिल होने का शक GORAKHPUR: शाहपुर एरिया से स्पेशल पुलिस टीम ने दो शातिरों को उठाया। संडे इवनिंग पुलिस दोनों लेकर इधर उधर घूमती रही। कुछ देर के लिए दोनों को जेल कैंपस में ले जाया गया। डिप्टी जेलर के घर में हुई लूटपाट में बदमाशों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। परेशान डिप्टी जेलर को मिली घर जाने की छुट्टीजेल के पास डिप्टी जेलर राजेश कुमार का आवास है। तीन दिन पहले डिप्टी जेलर के घर में घुसे बदमाश ने उत्पात मचाया। असलहे के बल पर जानमाल की धमकी देते हुए नकदी और गहने लूट ले गया। उसने जेल में सख्ती बरतने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। वारदात से गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गई। लगातार दौड़भाग करके पुलिस बदमाश का सुराग लगाने लगी। उधर घटना से परेशान होकर डिप्टी जेलर ने छुट्टी की दरख्वास्त दी। जेल से जुड़े लोगों ने बताया कि क्भ् दिन का अवकाश मंजूर किया गया है। 70 बंदी रक्षक, एक डिप्टी जेलर और वरिष्ठ जेल अधीक्षक के जिम्मे पूरी जेल रहेगी।
दो बदमाशों को उठाया, जेल में ले गई पुलिस
शाहपुर पुलिस के साथ ही स्पेशल पुलिस टीम भी बदमाश की तलाश कर रही है। शाहपुर एरिया के पादरी बाजार स्थित बधिक टोला के कुछ युवकों पर पुलिस ने शक जताया। बीते ब्8 घंटे के भीतर पुलिस ने करीब क्भ् लोगों से पूछताछ की। लेकिन लूटपाट में शामिल बदमाश तक नहीं पहुंच सकी। संडे इवनिंग पुलिस ने दो बदमाशों को उठाया। एक युवक जेल में बंद माफिया से मिलने से आता जाता है। दूसरा युवक भी काफी शातिर बताया जा रहा है। दोनों को साथ लेकर पुलिस जेल कैंपस में भी गई। लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया। लूटपाट के मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वारदात में शामिल बदमाश का सुराग लगाने की कोशिश चल रही है। जल्द ही इस मामले में कोई कामयाबी मिलेगी। रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी