- शाही अंदाज में निकला मियां साहब का रवायती जुलूस , जोरदार खैरमकदम

- आज निकलेगा दसवीं मोहर्रम का रवायती जुलूस

GORAKHPUR : इमामबाड़ा इस्टेट से निकलने वाला नौवीं मोहर्रम का रिवायती शाही जुलूस शुक्रवार की रात पूरे लाव लश्कर के साथ निकाला गया। इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख अली शाह मियां साहब की अगुवाई में निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में लेाग शमिल हुए। इस मौके पर जगह-जगह जुलूस का जोरदार खैरमकदम किया गया। वहीं आठवीं मोहर्रम को देर रात दुलदुल का जुलूस भी निकाला गया। वहीं शनिवार को मोहर्रम की दसवीं का जुलूस निकाला जाएगा।

इमामबाड़ा पश्चिम से शुरुआत

मियां साहब अपने काफिले के साथ जुलूस लेकर इमामबाड़ा इस्टेट के पश्चिमी गेट से निकले। जुलूस में बैंडबाजा, परंपरागत ढोल-ताशा के साथ उनके निजी सुरक्षा गार्ड रंग-बिरंगी पोशाक में शोभा बढ़ा रहे थे। जुलूस सबसे पहले कमाल शहीद की मजार पर पहुंचा, जहां मियां साहब ने अपने साथियों के साथ फातिहा पढ़ी। जुलूस जब चौरहिया गोला पहुंचा, तो इस दौरान लोगों ने मियां साहब का जबरदस्त इस्तकबाल किया गया। बक्शीपुर इमामबाड़ा पहुंचने पर लोगों ने मियंा साहब को फूल-मालाओं से लाद दिया। बक्शीपुर से निकलने वाला जुलूस भी मियां साहब के जुलूस के साथ शामिल हो गया। कोतवाली पहुंच कर मियां साहब ने सरदार अली की मजार पर फातिहा पढ़ा और देर रात इमामबाड़ा के दक्षिणी गेट से अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद मियां साहब ने जुलूस समाप्ति की घोषणा की।

निकला ताजिया व अखाड़ों का जुलूस

शुक्रवार को रात्रि नमाज बाद शुरू जुलूसों का सिलसिला शुरू हुआ। शहर के सभी मोहल्लों के इमाम चैकों से जुलूस निकाले गए। जुलूस में रौशन चौकी और अलम के साथ ही करतब दिखाते नौजवानों सभी का ध्यान खींच रहे थे। देर रात लाइन की ताजिया का जुलूस निकला, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम रात भर वहीं जुटा रहा। जुलूस में बरैठी, भाला का करतब देख लोग रोमांचित हुए। बेहतरीन ताजिया व करबत दिखाने वालों को विभिन्न कमेटियों ने पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की। शहर के रहमतनगर, खोखरटोला, इलाहीबाग, रसूलपुर, जाफरा बाजार, निजामपुर, अंधियारीबाग, हुमायूंपुर, इस्माइलपुर, अस्करगंज, छोटे काजीपुर, मियांबाजार, भगवती अखाड़ा आदि मोहल्लों से जुलूस निकाला गया।

Posted By: Inextlive