शबे- बरात
दरगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान, घर हुए रोशनी से गुलजार
GORAKHPUR:मुस्लिमों का पवित्र त्योहार शब-ए-बारात ट्यूज्डे को परपंरागत तरीके से मनाया गया। अकीदतमंदों ने शाम को नमाज पढ़कर इबादत की। देर रात तक इबादत का दौर जारी रहा और लोगों ने अपने गुनाहों की माफी और अमन-चैन की दुआएं मांगी। मस्जिद, दरगाह, घर और कब्रिस्तान पूरी रात अकीदतमंदों से गुलजार रहे। कब्रिस्तानों में जाकर लोगों ने अगरबत्तियां और कैंडल जलाए और फातिहा पढ़ा। घर और इबादत स्थल सतरंगी रोशनी से जगमगा रहा था। इस मुबारक रात में लोगों ने गुस्ल किया, नए कपड़े पहने, सूरमा लगाया, मिस्वाक किया, इत्र लगाया, कब्रों की जियारत की, फातिहा दिलाई, खैरात की, पूर्वजों के मगफिरत के लिए दुआ की, तहज्जुद की नमाज पढ़ी, नफिल नमाजें ज्यादा पढ़ी, कुरआन और सूरे यासीन शरीफ की तिलावत की। रसूलपुर, जाफरा बाजार, खोखर टोला, गाजीरौजा, खूनीपुर, रहमतनगर, जाहिदाबाद, बख्तियार, इस्माइलपुर, पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ, तिवारीपुर, उर्दू बाजार, रेती, शहमारूफ, शेखपुर, मिर्जापुर आदि इलाकों में मेले जैसा माहौल रहा।