होली में दुश्वार है पैसेंजर्स की राह
- मौसम की खराबी की वजह से कई ट्रेंस हुई कैंसिल
- गुर्जर आंदोलन ने भी खड़ी की है पैसेंजर्स के लिए मुश्किल GORAKHPUR: फेस्टिव सीजन और ट्रेन की डिमांड का नाता काफी पुराना है। लाख कोशिशें की जाएं, दर्जनों स्पेशल ट्रेन चला दी जाएं, लेकिन पैसेंजर्स को राहत नहीं मिल पाती है। इस बार होली में घर लौटने की उम्मीद लगाए पैसेंजर्स को दूसरे फेस्टिव सीजन के मुकाबले ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए कि एक तरफ जहां मौसम की बेरुखी से पैसेंजर्स की मुसीबत बढ़ी है और बड़ी तादाद में ट्रेंस को कैंसिल किया गया है, वहीं गुर्जर आंदोलन का असर भी शहर की कुछ ट्रेंस पर पड़ा है, जिससे उनके रूट डायवर्ट किए गए हैं। इससे होली के दौरान लोगों को आने और जाने में मुसीबत झेलनी पड़ेगी। हाउसफुल हुई ट्रेंसएक तरफ जहां कैंसिलेशन और आंदोलन की वजह से ट्रेंस की राह तंग हुई है, तो वहीं दूसरी ओर एडवांस रिजर्वेशन की वजह से सभी अहम ट्रेंस में हाउसफुल का बोर्ड लटक गया है। हालत यह है कि कई ट्रेंस में तो नो रूम की स्थिति भी आ चुकी है। आने वाले दिनों में और दुश्वारियां बढ़ेंगी। अगर यही हाल रहा तो लोगों को होली में आने के लिए दूसरे ऑप्शन तलाशने पड़ेंगे, जिससे कि वह फैमिली के साथ होली का मजा ले सकें। फिलहाल अभी कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई जा रही है और न ही ऐसी कोई घोषणा ही हुई है।
यह ट्रेंस हैं निरस्त (31 मार्च तक) - 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस - 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (1 अप्रैल तक) - 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (1 अप्रैल तक) - 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस - 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस - 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (3 अप्रैल तक) - 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस - 15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (1 अप्रैल तक) इन ट्रेंस का शॉर्ट टर्मिनेशन -(31 मार्च तक) - 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 21, 28 फरवरी, 07, 14, 21, 28 मार्च, 2019 दिन गुरुवार को निरस्त रहेगी। - 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 22 फरवरी, 01, 08, 15, 22 व 29 मार्च 2019 दिन शुक्रवार को निरस्त रहेगी। - 11123 बरौनी जं.-ग्वालियर एक्सप्रेस 19, 22, 26 फरवरी, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 मार्च, 2019 दिन मंगलवार व शुक्रवार को निरस्त रहेगी। - 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 18, 21, 25, 28 फरवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 मार्च, 2019 दिन सोमवार व गुरुवार को निरस्त रहेगी।- 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 25 फरवरी, 04, 11, 18, 25 मार्च, 2019 दिन सोमवार को निरस्त रहेगी।
- 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 26 फरवरी, 05, 12, 19, 26 मार्च, 2019 दिन मंगलवार को निरस्त रहेगी। यह है ट्रेंस का हाल दिल्ली रूट पर यह है वेटिंग 19 मार्च ट्रेन 2ए 3ए स्लीपर 12554 - 45 83 177 12556 - 24 47 105 12566 - -- 62 139 12558 - 10 41 121 20 मार्च ट्रेन 2ए 3ए स्लीपर 12556 - 7 21 42 12554 - 15 21 54 12566 - -- 27 6212558 - 7 16 53
मुंबई रूट पर यह है वेटिंग 19 मार्च ट्रेन 2ए 3ए स्लीपर 12542 7 4 43 11015 5 4 31 20 मार्च ट्रेन 2ए 3ए स्लीपर 12542 4 5 27 11015 5 6 36