- खोराबार व सहजनवां में हुए हादसे, कोहरे के कारण हुई घटना

- घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

GORAKHPUR: फोरलेन पर बुधवार को कोहरे का कहर बरपा। खोराबार और सहजनवां फोरलेन के पास अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। मुकामी लोगों की मदद से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

रेलिंग तोड़कर खाई में गिरी ट्रक

खोराबार एरिया के रामनगर कड़जहां से कोनी टर्निग के बीच अलग-अलग तीन स्थानों पर गाडि़यों के टक्कर से भैंस, चालक, खलासी और एक व्यापारी घायल हो गए। घने कोहरे की वजह से बहरामपुर केवटान टोला के समीप करीब 6 बजे एक टैंकर खराब हो गई। इसी दौरान दिल्ली से बिहार जा रही बासमती चावल से भरी ट्रक टैंकर को बचाने के चक्कर में रेलिंग से टकरा गई। वहीं मिर्जापुर से कुशीनगर जा रही ट्रक ने ठोकर मार दिया। इसके कारण चावल लदी ट्रक 15 फीट नीचे खाई में पलट गई। ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से दो कार और पिकअप में भी भिड़ंत हो गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं भैंस लदी पिकअप भी पलट गई। हादसे में ट्रक चालक कमलेश कुमार, डीसीएम चालक कुलदीप, खलासी शाकिर व्यापारी गोपाल घायल हो गए।

बाइक की टक्कर में दो घायल

खोराबार के गोबरहिया चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक आपस में भिड़ गई। हादसे मे दो लोग घायल हो गए। बुधवार को करीब 12 बजे बाइक पर देवरिया जिले के सरहसब समुदा छपौली निवासी कमलेश कुमार पांडेय अपने बेटे के जनेऊ का कार्ड बुढि़या माता मंदिर पर देने जा रहे थे। गोबरहिया के पास डीजल लेने बाइक से आ रहे मैथुरवा निवासी संजय यादव की गाड़ी से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

सहजनवां में गाडि़यों की भिडं़त

सहजनवां एरिया के सीहापार पुल के पास कोहरे ने रंगत दिखाई जिसके कारण बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहे चार वाहन एक दूसरे से टकरा गए। बुधवार की सुबह सीहापार पुल के पास एक ट्रक कोहरे के कारण सवारी से भरी बोलेरो में जा टकराया। हादसे में बोलेरों सवार को चोटे आ गई। इसी दौरान एक ट्रक बोलेरो से भिड़ गई। इस दौरान माल लदे ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में गुस्साए लोगों ने ट्रक को घेर लिया। किसी तरह ट्रक ड्राइवर जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रहा।

Posted By: Inextlive