जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट, सात लोग घायल
- 50 की संख्या में आये थे हमलावर
- पुलिस ने सभी का शांति भंग में किया चालान GORAKHPUR : तिवारीपुर के मोहनलालपुर में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। 50 की संख्या में आये हमलावरों ने भूमि मालिक को पीट दिया। घटना के दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गए। मोहल्ले वालों के सहयोग से सभी हमलावर भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को शांति भंग में चलान कर दिया। जमकर चली लाठियांतिवारीपुर थानाक्षेत्र के मोहनलालपुर में मनीष सरकारी की जमीन है। वह कैंपस में कुछ रोज पहले बाउंड्री करा रहे थे। पुलिस का कहना है कि निर्माण को महेंद्र, सत्येंद्र और रवि के कहने पर रोक दिया था। इस मामले को लेकर बीती रात शनिवार को 40 से 50 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने मनीष की बाउंड्री तोड़ डाली और उनके घर के सामने अशोक सरकारी के दरवाजे पर पथराव किया। यहीं नहीं सामने खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह मनीष लखनऊ से वापस लौटे तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस मौके से वापस चली गई। इस बीच हमलावर जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। मनीष और प्रमोद ने रोका तो उनके ऊपर रॉड और लाठी से हमला कर दिया। मोहल्ले के लोग जुट गए तो हमलावर भाग खड़े हुए। मारपीट की घटना में मनीष समेत चार और दूसरे पक्ष महेंद्र की तरफ से तीन लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में बवाल और मारपीट हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। आशुतोष सिंह, एसओ तिवारीपुर